पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित करने 111 किलोमीटर की अटल साईकिल यात्रा
भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत भारती आवासीय विद्यालय बैतूल के खेल शिक्षक नितेश सिंह राजपूत ने भारत भारती बैतूल से मुलताई की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने 111 किलोमीटर साईकिल चलाई।
यह भी पढ़ें… जज्बा: 1300 किलोमीटर पैदल चलकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे परभणी के संदीप
इससे पूर्व भी श्री राजपूत ने सलकनपुर, भोपाल, इंदौर और अमरावती की यात्रा सफलता पूर्वक पूर्ण की है। वे प्रतिदिन 50 किलोमीटर साईकिल चलाते हैं और सभी लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं। उनका उद्देश्य है कि पर्यावरण और शारीरिक स्वस्थ सदा अच्छा बना रहे।
यह भी पढ़ें… वंशिका ने ऐसी घुमाई लाठी कि हाथों में आ गया सोने का तमगा