जज्बा: 1300 किलोमीटर पैदल चलकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे परभणी के संदीप

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
    देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए महाराष्ट्र का एक युवा 1300 किलोमीटर की पदयात्रा पर है। दिल्ली में अपनी यात्रा पूरी कर यह युवा इंडिया गेट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देगा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पदयात्रा पर निकला यह युवा मार्ग में सभी युवाओं को यह पैगाम भी दे रहा है कि देश की रक्षा के लिए वे इंडियन आर्मी जरूर जॉइन करें।

    परभणी महाराष्ट्र के निवासी संदीप वाघमारे इन दिनों परभणी से दिल्ली की 1300 किलोमीटर की पदयात्रा पर है। इस दौरान वे युवाओं को यह संदेश भी दे रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आर्मी में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाएं। ‘बैतूल अपडेट’ से विशेष चर्चा में संदीप वाघमारे ने बताया वे राष्ट्रीय ध्वज साथ में लिए देश के आजादी अमृत महोत्सव में भाग लेंगे जो कि 15 अगस्त 2022 तक चलेगा। वे आगामी जनवरी माह में सेना दिवस पर दिल्ली के इंडिया गेट पर राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। वे देश की जनता से अनुरोध भी कर रहे हैं कि वे देश की रक्षा करने वाले फौजियों का भरपूर सम्मान करें, जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं।
    अंग्रेजों की सशस्त्र सेना से 7 दिनों तक बहादुरी से लड़ी थीं रानी लक्ष्मी बाई

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker