पुलिस थाने के बगल से उड़ा दी छात्रा की एक्टिवा
यदि आप वाकिंग या कसरत करने के लिए वाहन से पुलिस ग्राउंड पर जाते हैं तो सावधान हो जाइएं। गंज पुलिस थाना भले ही ठीक बगल हो, लेकिन फिर भी यहां सक्रिय बाइक चोर वाहन चुरा ले रहे हैं। हाल ही में यहां वाकिंग करने गई एक छात्रा की स्कूटी अज्ञात चोर ने चुरा ली। इसकी रिपोर्ट गंज पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें… यह है मल्टी टैलेंटेड चोर… बाइक से लेकर तक, सब चुराता है
किदवई वार्ड निवासी ताहा भाई ने बताया कि उनकी बेटी इंसिया 11 जनवरी को वाकिंग के लिए पुलिस ग्राउंड गई थी। वह अपने घर से एक्टिवा नंबर एमपी-48/एमएस-8265 से गई थी। वापस होने पर वह एक्टिवा के बगैर आई।
यह भी पढ़ें… मोटर साईकिलें चोर कर आपस में कर लिया था बंटवारा, 3 गिरफ्तार
पूछने पर उसने बताया कि उसने गाड़ी ग्राउंड की बाउंड्रीवाल पर खड़ी कर दी थी। वापस जाकर देखा तो वहां स्कूटी नहीं थी। स्कूटी के संबंध में ग्राउंड में आने वालों से पूछताछ की गई और अस्पताल में जाकर भी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। चोरी गई एक्टिवा की कीमत 20000 रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें… शादी में गया था परिवार, चोरों ने उड़ा दिए जेवर और नकदी