पुलिस अधीक्षक से शिकायत: झल्लार थाना में यह क्या चल रहा???
प्रति,
सुश्री पुलिस अधीक्षक महोदया जी
बैतुल पुलिस जिला बैतुल
विषय:_ सट्टा खवाड की गुंडागर्दी की शिकायत बाबत
महोदया जी,
निवेदन है कि मेरा नाम राकेश पिता स्व. श्री सावन्या साहू उम्र 37 वर्ष जाति तेली निवासी झल्लार है, 3 नवंबर दिन बुधवार रात्रि 8:45 पर तरुण साहू पिता जीवन उम्र 32 वर्ष जाति तेली निवासी झल्लार का फोन आया उसने मुझे अर्जेंट में उसकी दुकान ( ओम रेस्टोरेंट, जहां वो सट्टा काटता है) बुलाया मैं तुरंत गया तो वो मुझे बोला की तूने 200 का उधारी में सट्टा लिखवाया था पैसे दे, मैने बोला मैं खेलता भी नहीं और मैने लिखाया भी नहीं, तो तरुण साहू मुझसे गाली गलौच करने लगा मैंने उसे गाली देने से रोका तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया जब मैने अपना बचाव किया तो उसके दोनो भाई मोहित पिता जीवन साहू और शिवम पिता बबलू साहू आ गए और मुझे तीनों मिलकर मारने लगे किसी तरह मैं उनसे छूट कर भागा और मैं रिपोर्ट लिखवाने के लिए झल्लार थाने गया, जहां मुझे 1 घंटे इंतजार करवाने के बाद si श्री गयाप्रसाद रामभारिया आए और वो रिपोर्ट लिखवाने में आनाकानी करने लगे फिर जब गांव के लोग आए तो उन्होंने रिपोर्ट लिखी उसके बाद ti श्री दीपक पराशर आए और उन्होंने तरुण साहू और उसके दोनो भाईयो को बुला कर उनसे झूठी रिपोर्ट लिखवाई की मैने तीनों को मारा और श्री दीपक पराशर और श्री गयाप्रसाद रामभारिया ने मुझे ही चिल्लाया और काउंटर case दर्ज किया।
महोदया जी आपसे विनम्र निवेदन है कि आप उचित कार्यवाही करवाने की असीम कृपा करे।।
प्राथी
राकेश साहू
9009372290