पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए इन स्थानों पर जमा होंगे नामांकन पत्र
बैतूल जिले में दूसरे चरण घोड़ाडोंगरी, मुलताई, आठनेर, चिचोली में 28 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से होगी। 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 23 दिसंबर को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने इन जनपदों में पंच, सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए क्लस्टर बनाकर क्लस्टर स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।
पंचायत चुनाव: यह प्रमाण पत्र नहीं होने पर निरस्त कर दिया जाएगा नाम निर्देशन पत्र
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी
🔵 क्लस्टर बालक माध्यमिक शाला घोड़ाडोंगरी में ग्राम पंचायत पांढरा, महेन्द्रवाड़ी, फूलगोहान, दूधावानी, कान्हवाड़ी, सिवनपाट, बांसपुर एवं रातामाटी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में व्याख्याता उ.मा.वि. पाढर रमेश कुमार मानकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत पाढर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चिखली, डोलीढाना, जाखली, झाड़कुंड, खदारा, खारी, मेंढापानी, नीमपानी, पाढर, पीसाझोड़ी एवं पचामा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सालय पाढर की पशु चिकित्सक डॉ. कीर्ति ठाकरे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगी।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत रानीपुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत रानीपुर, जुवाड़ी, मेहकार, अनकावाड़ी, चिखली, आमढाना, सीताकामथ, छुरी, रतनपुर एवं कुही से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी घोड़ाडोंगरी व्हीआर घोडक़ी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत सलैया के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सलैया, छतरपुर, सूखाढाना, धसेड़, कोलगांव, बाकुड़, जामखोदर, खैरवानी एवं लोनिया से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में व्याख्याता उ.मा.वि.पाढर राधेश्याम भास्कर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत चोपना के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चोपना, झोली, आमडोह एवं रामपुर से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा घोड़ाडोंगरी के उपयंत्री विवेक तुमड़ाम नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत हीरापुर, गोल्हईबुजुर्ग, बटकीडोह, गोपीनाथपुर, बंजारीढाल, खापा एवं सातलदेही से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद शिक्षा केन्द्र घोड़ाडोंगरी के उपयंत्री हरिशंकर वामनकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत शक्तिगढ़ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत शक्तिगढ़, शोभापुर, भोगईखापा, डेहरीआमढाना, नूतनडंगा, बादलपुर से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद शिक्षा केन्द्र घोड़ाडोंगरी के उपयंत्री उदय बातव नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
बैतूल में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव: देखें, कब कहां होगा मतदान
जनपद पंचायत मुलताई
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत खेड़ीकोर्ट के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत खेड़ीकोर्ट, ऐनखेड़ा, निमनवाड़ा, गौला, पौनी एवं लिहदा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग मुलताई के उपयंत्री मनीष जीनगर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सांईंखेड़ा, मोहरखेड़ा, पोहर, दातोरा, टेमझिरा-अ, कान्हाखापा, जूनापानी एवं पिसाटा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई के उपयंत्री राजतिलक ठाकुर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत उभारिया के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत उभारिया, साबड़ी, बानूर, बोथिया, ऐनस एवं सेमझिरा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुलताई के उपयंत्री शुभम खरते नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत कामथ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कामथ, सोनोरा, सांडिया, चौथिया, जामगांव, वलनी, जम्बाड़ी, मालेगांव एवं चंदोराखुर्द से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुलताई प्रकाश कुम्भारे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत जौलखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत जौलखेड़ा, मोही, निरगुड़, डिवटिया, सर्रा, हेटी, खतेड़ाकला, भिलाई एवं परमंडल से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक मुलताई चन्द्रशेखर उबनारे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत बरई के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बरई, करपा, देवरी, टेमझिरा-ब, महतपुर, माथनी, खडक़वार, छिंदी एवं परसठानी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत मुलताई के उपयंत्री राजेन्द्र चौकीकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत डहुआ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत डहुआ, हतनापुर, बांडियाखापा, बघोलीबुजुर्ग, पारड़सिंगा एवं खैरवानी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एलडी बचले नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत दुनावा के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत दुनावा, भैसादंड, चिखलीकला, कपास्या, रिधोरा, सोनेगांव, सिपावा, मयावाड़ी, सरई एवं घाटपिपरिया से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत मुलताई के उपयंत्री राजेश विश्वकर्मा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत बरखेड़ के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बरखेड़, पिपरिया, सेमरियापांढरी, जाम, सावरी एवं लेंदागोंदी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुलताई केआर कौशिक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
पंचायत चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू, नहीं किए जा सकेंगे यह कार्य
जनपद पंचायत आठनेर
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत मांडवी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मांडवी, बोरपानी, मूसाखेड़ी, जावरा, धनोरी, धनोरा, देहगुड़ एवं पांढुरना से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी आठनेर आरके खांडवे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत हिड़ली के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत हिड़ली, मोरूढाना, पानबेहरा, सूकी, गोंडीघोघरा, आष्टी, सातकुंड एवं मेंढाछिंदवाड़ से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी आठनेर परसराम धुर्वे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत सातनेर के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सातनेर, उमरी, बाकुड़, हिवरा, कोयलारी, धामोरी, सावंगी, रजोला एवं अक्कलवाड़ी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी आठनेर बीआर चौकीकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत गुजरमाल के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत गुजरमाल, बरखेड़, ऐनखेड़ा, टेमुरनी, पुसली एवं गुनखेड़ से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी आठनेर डीआर मोहने नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत बोथी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बोथी, अम्बाड़ा, धायवानी, टेमनी, वडाली एवं खैरवाड़ा से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन उपंसभाग आठनेर के उपयंत्री आरके जैन नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत बेलकुंड के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बेलकुंड, केलबेहरा, मानी, अंधेरबाबड़ी, दाभोना, कावला एवं गारगुड़ से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जल संसाधन उपसंभाग आठनेर के उपयंत्री सुमित कुमार उइके नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
पंचायत चुनाव: यहां देखें किस क्लस्टर पर जमा होंगे किस पंचायत के पंच-सरपंच के नामांकन
जनपद पंचायत चिचोली
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत चिरापाटला के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत टोकरा, झिरियाडोह, गवासेन, कुरसना, बोडऱैयत, कामठामाल, चुरनी, चिरापाटला एवं बेला से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चिचोली के उपयंत्री योगेश धुर्वे नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत चूनाहजूरी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत चूनाहजूरी, खपरिया, बल्लौर, चूनागोसाई, पाटाखेड़ा, धनियाजाम, आलमपुर, ऊंचागोहान, हरदू एवं गोधना से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में लोक निर्माण विभाग चिचोली के उपयंत्री संजय सोनेर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।
🔵 क्लस्टर ग्राम पंचायत नसीराबाद के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत नसीराबाद, बोरी, देवपुर कोटमी, बिघवा, दूधिया एवं असाड़ी से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कन्या उ.मा.शा. चिचोली के व्याख्याता रामनाथ राठौर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
🔵 विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चिचोली के कक्ष क्रमांक-4 में ग्राम पंचायत हर्रावाड़ी, गोंडूमंडई, जोगली, निवारी, चूडिय़ा, रोझड़ा, मलाजपुर एवं कटकुही से संबंधित पंच एवं सरपंच के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में कन्या उ.मा.शा. चिचोली के व्याख्याता हेमराज पंवार नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य करेंगे।