पंचायत चुनाव: कैसे होगा घमासान मुकाबला, अधिकांश पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं
- उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
पंचायत चुनाव की इन दिनों जारी प्रक्रिया में लोग खास रुचि लेते नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि इन चुनावों में आमतौर पर होने वाले घमासान मुकाबले की बात तो दूर कई पदों पर एकल नामांकन आने के भी आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कई पद खासकर पंच के, चुनाव के बाद भी खाली पड़े रह सकते हैं।यह भी पढ़ें… पंचायत निर्वाचन: बैतूल जिले की 1192 सीटों पर अभी नहीं होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव के प्रथम और द्वितीय चरण में जिले के 10 में से 7 ब्लॉकों में चुनाव के लिए 13 दिसम्बर से नामांकन दाखिल करना शुरू है। आज अवकाश है और कल 20 दिसम्बर को नामांकन पत्र जमा करने की आखरी तारीख है। अभी तक की जो स्थिति है वह चिंतित करने वाली है। आखरी तारीख से पहले तक जिले में हाल यह है कि जितने पद हैं, उतने तो दूर उससे आधे भी नामांकन दाखिल नहीं हो पाए हैं। जनपद सदस्य के 146 पदों के लिए अभी तक 125, सरपंच के 384 पदों के लिए 479, जिला पंचायत सदस्य के 16 पदों के लिए 22 नामांकन जमा हुए हैं।
यह भी पढ़ें… पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, पढिएं क्या आदेश दिया न्यायालय ने
सबसे गम्भीर स्थिति पंच पदों की है। इन दो चरणों में पंच के 6614 पदों के लिए चुनाव होना है, लेकिन अभी तक मात्र 984 नामांकन ही जमा हो सके हैं। कुल मिलाकर इन दोनों चरणों में कुल 7160 पदों के लिए चुनाव होना है और अभी तक फॉर्म केवल 1610 जमा हुए हैं। चिचोली और आठनेर ब्लॉकों में तो अभी तक पंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने का आंकड़ा 100 तक भी नहीं पहुंच पाया है। जनपद सदस्य की भी कई सीटों पर अब तक एकल (एक) नामांकन भी जमा नहीं हो पाए हैं।
यह भी पढ़ें… पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए इन स्थानों पर जमा होंगे नामांकन पत्र
राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि आखरी दिन, एक ही दिन में इतने नामांकन जमा होने के आसार कम ही हैं कि पंच के सभी पदों पर मुकाबले की स्थिति बन सके। ऐसे में कम से कम पंच के कई पद रिक्त रह सकते हैं। कई गांव ऐसे हैं जहां कोई चुनावी माहौल ही नजर नहीं आ रहा है। इसके पीछे लोग अलग-अलग कारण गिना रहे हैं।
यह भी पढ़ें… जिला पंचायत अध्यक्षों का 18 को होने वाला आरक्षण भी स्थगित
नामांकन पत्रों की यह है स्थिति
पद————-रिक्त—–नामांकन दाखिल
जनपद सदस्य——146—–125
सरपंच———–384—–479
पंच————-6614—-984
जिपं सदस्य——–16——22
कुल————7160—-1610यह भी पढ़ें… बड़ी खबर: ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों के पंचायत चुनाव स्थगित, आयोग ने जारी किए आदेश