बुधवार को नरखेड़ के पास हुए बड़े हादसे के बाद गुरुवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस के अधिकारियों और ट्रैफिक की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया गया है। साथ ही इस हादसे की पूरी विवेचना कर एक ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं।
देखें वीडियो… बस हादसे के बाद बड़ा वीभत्स था दृश्य, तड़प रहे थे घायल यात्री
एसपी सिमाला प्रसाद ने ग्रामीणों से भी चर्चा कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस स्थान पर भविष्य में इस तरह के हादसे न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने भी इस पूरे स्थान का मुआयना किया और हर पहलू पर विचार किया।
नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल
घटना स्थल की ड्रोन कैमरे से फोटो और वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। जल्द ही इस स्थान पर ऐसे आवश्यक बदलाव किए जाएंगे जिससे कि भविष्य में इस तरह के भीषण हादसे न हो। उल्लेखनीय है कि मुलताई-प्रभातपट्टन मार्ग पर नरखेड़ के पास कल दोपहर में एक बस और ट्रक की भिडं़त हो गई थी। इसमें बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं।
