खदान में डकैती: फरार चल रहे 3 बदमाश धराए
बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में 26 दिसंबर को तवा-1 खदान (tawa-1 mines) में डकैती (Robbery) डालने वाले 3 और आरोपियों को पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है। पाथाखेड़ा पुलिस ने घटना दिनांक को मौके से ही 6 आरोपियों को पकड़ लिया था। फरार आरोपियों की लगातार तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
यह भी पढ़ें… खदान में फिर घुसे हथियारबंद डकैत, इस बार मौके पर ही धरे गए
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। इसमें चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी, एएसआई हुसैन, आरक्षक रमेश, गजानंद, आशीष सिंह, सैनिक विनोद को शामिल किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम जाजबोडी से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सोनू पिता नंदू उईके जाजबोडी, अनिल उर्फ दादू पिता पन्नू बारसकर कोठीबुल्ला व एक अन्य अपचारी बालक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… एसपी ने माइंस चोरी मामले में किया आकस्मिक निरीक्षण