कुएं में गिरने से वृद्धा की मौत, सुबह से थी लापता
बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के ग्राम बानूर में आज सुबह एक 75 वर्षीय वृद्धा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बानूर निवासी कलशिया बाई आज सुबह 6 बजे से गायब थी। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। सुबह लगभग 10 बजे गांव के ही युवक गवंधन इवने को गांव के समीप एक पंचायती कुएं में शव नजर आया। इसकी सूचना युवक ने मोहल्ले के लोगों और परिजनों को दी। इसके बाद कोटवार ने थाना साईंखेड़ा में घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है।