देश/विदेश अपडेट
उपलब्धि: खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई बैतूल से जुड़ी यह फिल्म
बैतूल से जुड़ी एक और फिल्म प्रतिष्ठित 7 वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है। यह फिल्म ‘राम नाम सत्य है’ है। यह फिल्म वैसे तो सतना में शूट हुई है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर बैतूल के अमित कसेरा हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट बैतूल के ही सूर्यदीप त्रिवेदी ने लिखी है। डायरेक्टर अमित कसेरा बताते हैं कि फिल्म के गाने गायक योगेश जैन ने गाए हैं। फिल्म का प्रदर्शन आगामी 5 से 11 दिसंबर तक होने वाले खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी अमित कसेरा की कुछ फिल्में इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होकर कला पारखियों की खासी सराहना और पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। इस उपलब्धि के लिए डायरेक्टर अमित कसेरा को जिले के गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और कलाकारों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।