अवैध कोयले का मिला जखीरा, बंद खदानों से किया जाता था चोरी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 स्थानों से पुलिस ने अवैध कोयले का जखीरा बरामद किया है। जब्त कोयले की कीमत 1 लाख, 75 हजार रुपये के लगभग है। इसके साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

    पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि पुलिस स्टाफ पाथाखेड़ा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खड़काढाना, सेमलताल में ईंटा भट्टों के पास बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का भण्डारण किया गया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक राहुल रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षण रामबगान कुमरे, प्रधान आरक्षक अरविंद, सैनिक विनोर, हीरालाल मौके पर पहुंचे। इस पर खड़काढाना और सेमलताल में पुलिस को दो जगह कोयले का भण्डारण मिला। इसे रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले द्वारा मौके से हटाए जाने का कार्य किया जा रहा था।
    यह भी पढ़ें… रात के अंधेरे में खड़ा था कोयले से भरा ट्रक, पुलिस ने किया जब्त
    दोनों से उक्त कोयला भण्डारण के कागजात के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। ईंटा भट्टा चलाने के लिए चोरी छिपे कोयला इक्कठा करने वालों से खरीदना व बंद खदानों से चोरी करना बताया गया। उक्त दोनों आरोपी रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा व रवि मर्सकोले को मौके से गिरफ्तार व कर कोयले को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा 7 ट्रॉली कोयला वजन 175 क्विंटल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 (1, 4) और आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
    यह भी पढ़ें… सारनी माइंस में चोरी मामले की जांच शुरू, संदिग्धों से हो रही पूछताछ

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *