रात के अंधेरे में खड़ा था कोयले से भरा ट्रक, पुलिस ने किया जब्त

  • शैलेंद्र गुप्ता, शाहपुर
    मंगलवार-बुधवार की रात में शाहपुर पुलिस ने अवैध कोयला भरा एक ट्रक जब्त करने में सफलता हासिल की है। ट्रक जब्त करने के बाद खनिज विभाग को सूचना दी गई है। खनिज विभाग की टीम ने शाहपुर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की है। टीआई शिवनारायण मुकाती ने बताया कि मुखबीर से रात में सूचना मिली थी कि बरेठा गांव में एक ट्रक में अवैध कोयला भरा हुआ है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रात 11.30 बजे घेराबंदी की। मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी-48/एच-0834 खड़ा मिला जिसमें कोयला भरा हुआ था। ड्राइवर से जब पूछताछ की तो वह गोलमाल जवाब देने लगा। इस पर अवैध कोयले से भरे ट्रक को पुलिस थाने ले आई। खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई। आज सुबह खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

    सारनी माइंस में चोरी मामले की जांच शुरू, संदिग्धों से हो रही पूछताछ

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker