
Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
मैडम- सुनो लड़को, अगर कोई भी लड़का गलती से
भी गर्ल्स हास्टल की तरफ मुझे दिख गया तो मैं
फाइन करुँगी…!
अगर वह दूसरी बार भी गया तो 400/- फाइन करुँगी औऱ
तीसरी बार गया तो सीधा 1000/- का फाइन लगेगा…!
चिंटू- मैडम जी ! अगर हमने पुरे मंथली का पास बनवाना हो,
तो कितने रूपये लगेंगे…
मालिक- हमें नौकर की जरुरत तो है
परन्तु हम ऐसा नौकर चाहते है जो कंजूस हो।
नौकर- कंजूसी के कारण ही तो मैं पिछली क्षेत्र से
निकाल दिया गया।
मालिक- वह कैसे?
नौकर- दरअसल मैं गंदे हो जाने के डर से
खुद के कपडों को न पहनकर मालिक के कपड़े ही
पहन लिया करता था।
बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं,
तुमने उनसे बदतमीजी की।
मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!
क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी…!
मिश्रा जी – हां, बोल रहा हूं।
क्लर्क – मैं बैंक से बोल रहा हूं जी।
मिश्रा जी – बोलो…
क्लर्क – कल मैंने आपसे कहा था कि ‘भांड़ में जा तू’
मिश्रा जी – हां, तो…?
क्लर्क – तो अब मत जाना,
बस यही कहने के लिए फोन किया था…!!!
- Also Read : IAS Interview Questions : क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का सबसे मजबूत हिस्सा कौन सा है..?
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com