Whatsapp Status Jokes: गधा- मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है, कुत्ता- तुम भाग क्यो नही जाते….पढ़े मजेदार जोक्‍स

Whatsapp Status Jokes: गधा- मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है, कुत्ता- तुम भाग क्यो नही जाते....पढ़े मजेदार जोक्‍स
Source: Credit – Social Media

Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

गधा- मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है
कुत्ता- तुम भाग क्यो नही जाते
गधा- मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई नही
करती तो मालिक कहता हैं की
“तेरी शादी गधे
से कर दुंगा ”
बस इसी उम्मीद से टीका हुं

दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज़ होते हैं।
मोलू- कौन-कौन से?
राज- एक ईमेल और दूसरा फीमेल,
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं।

पिंटू – मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप – कितना कमा लेते हो
पिंटू – १९००० हजार महीना
लड़की का बाप – १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं
पिंटू – वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल।

राज- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था।
राज- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है ‘तपस्या’ है और केक
वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख
दिया ‘हैप्पी बर्थडे समस्या’…!!

रोहन को परेशान देखकर मोहित ने पूछा
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
रोहन- यार आज धमकी भरा खत आया है!
उसमे लिखा हैं…मेरी बीवी से इश्क फरमाना छोड़ दे,
नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा।
मोहित- इसमें इतना परेशान होने वाली
क्या बात है, छोड़ दो उसकी बीवी को।
खत में नाम नहीं लिखा, इसीलिए समझ नहीं आ रहा,
किसकी बीवी से इश्क फरमाना बंद करना

मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com