महिला जगत/बाल जगत

Utensils Cleaning Tips : सिर्फ 1 रुपये में चमका देगी कोयले से भी काली कढ़ाही, बस अपना ले ये ट्रिक

Utensils Cleaning Tips: In just Rs 1, you can make a pan blacker than coal shine, just follow this trick.

Utensils Cleaning Tips: खाना बनाने के लिए कढ़ाई का इस्‍तेमाल लगभग सभी घरों में होता है। लेकिन इसकी सबसे खराब बात यह है कि ये खाना बनाने के बाद जल्‍दी-जल्‍दी गंदी हो जाती है। कढ़ाई में लगे कालेपन को हटाना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो जाता है। इन्हें रगड़-रगड़ कर साफ करने से भी इनका कालापन दूर नहीं होता और इन्हें देखकर ही गुस्सा आने लगता है। अगर आप भी कढ़ाई के इस कालेपन से परेशान है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आज ऐसी ट्रिक लेकर आए जिससे आपकी कढ़ाई मात्र 1 रूपये में मिनटों में साफ हो जाएगी।

शैंपू से करें कढ़ाई की सफाई (Utensils Cleaning Tips)

जी हां, आप बाल धोने वाले शैंपू की मदद से अपने काली कढ़ाई को मिनटों में साफ कर सकती हैं। सबसे पहले आपको एक बर्तन साफ करने वाला स्पंज लेना है। इसपर एक पैकेट शैंपू को डालना है। फिर इस स्पंज की मदद से आप अपने कढ़ाई की सफाई कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ऐसा करने से पहले आपको कढ़ाई को एक घंटे के लिए करीब पानी में भिगोकर रखना है। इसके बाद आप अपने कढ़ाई की सफाई आसानी से कर सकती हैं। इसे साफ करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ऐसे निकाले कालापन (Utensils Cleaning Tips)

  • कोयले से भी काली कढ़ाई की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले शैंपू में बेकिंग सोडा मिला देना है।
  • फिर शैंपू और बेकिंग सोडा के घोल को आप कढ़ाई में डालकर एक घंटे तक रखें।
  • कितनी भी गंदी कढ़ाई क्यों ना हो इस घोल से कढ़ाई का दाग निकल जाएगा।
  • फिर आपको गर्म पानी की मदद से अपने कढ़ाई की सफाई करनी चाहिए।
  • ऐसे में आपका कढ़ाई नए कढ़ाई की तरह चमकने लगेगा।

इन बातों का रखें ध्यान (Utensils Cleaning Tips)

शैंपू से काली कढ़ाई की सफाई की सफाई करने के बाद कढ़ाई से शैंपू के महक आने लगती हैं। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको गर्म पानी में नींबू को उबालना होगा। फिर उस नींबू के पानी से पूरे कढ़ाई की सफाई करनी होगी। ऐसे में गंदे से गंदा कढ़ाई भी मिनटों में चमकने लगेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button