यूटिलिटी अपडेट

Tulip Wind Turbine: 15 साल तक नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल, बस घर की छत पर लगा लें ये डिवाइस

Tulip Wind Turbine: 1 rupee electricity bill will not come for 15 years, just put this device on the roof of the house

Tulip Wind Turbine: 15 साल तक नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल, बस घर की छत पर लगा लें ये डिवाइसTulip Wind Turbine: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में पंखे, कूलर एसी का उपयोग बढ़ने के कारण बिजली बिल भी ज्यादा आता है। ज्यादा आ रहा बिजली बिल आम लोगों के कई बार बजट से बाहर हो जाता है। ऐसे में उन्हें गर्मी में दो-चार होना पड़ता है, लेकिन हम आपके लिए ऐसा डिवाइस ले आए हैं, जिससे छत पर लगाने के बाद आप 15 साल तक बिजली का बिल भूल जाएंगे। जी हां, 15 साल तक आपको इस डिवाइस के लगाने के बाद ₹1 भी बिजली बिल नहीं भरना होगा। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में और उसकी कीमत।

बिजली बिल की हो जाएगी छुट्टी

महंगाई की मार झेल रहे आम लोग बिजली का बिल बढ़ा हुआ आने पर परेशान हो जाते हैं। कई लोग ऐसे हैं जो इस तरह की डिवाइस को ढूंढ रहे हैं होते हैं जो बिजली के बिल को कम कर सके हम आपके लिए ऐसे ही डिवाइस लेकर आए जो आपके बिजली के बिल को खत्म कर देगा। इस डिवाइस का नाम है ट्यूलिप टरबाइन। हो सकता है आपने इस डिवाइस का नाम पहले कभी सुना नहीं हो, लेकिन इस समय बाजार में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड हैं। इस डिवाइस का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाता है। मतलब कहीं पर भी घर या ऑफिस में इससे उत्पादित होने वाली बिजली का उपयोग किया जा सकता है। इससे आपको बिजली कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती और बिजली के बिल की छुट्टी हो जाती है।

इस डिवाइस को खाली मैदानो में, ऊंचे स्थानों पर लगाया जाता है, जैसे छत पर भी लगा सकते है। इस मशीन को ऐसा बनाया गया है कि जैसे इसमें पंख लगे हो और जब इन पंखों से हवा टकराती है तो यह पंख घूमने लगते हैं। जिससे बिजली पैदा होती है। इस तरह से यह बिजली बनाता है, और 15 से 20 सालों तक आराम से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

बहुत काम की है ये मशीन

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जिस मशीन का वीडियो शेयर किया था, उसका नाम Tulip Wind Turbine है। इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है।

कितनी है इस टरबाइन की कीमत (Tulip Wind Turbine)

यदि हम Tulip Wind Turbine की कीमत की बात करें तो इसे अलग-अलग वेबसाइट से सीधे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत इसकी पावर पर डिपेंड करती है, जितनी ज्यादा पावर का Turbine आप खरीदेंगे, आपको उसके लिए उतना ज्यादा चार्ज करना होगा।

Related Articles

Back to top button