Swaraj Tractor : दशहरे पर खरीदें ये सस्‍ता और किफायती ट्रेक्‍टर, कीमत 5.35 लाख से शुरू

Swaraj Tractor : दशहरे पर खरीदें ये सस्‍ता और किफायती ट्रेक्‍टर, कीमत 5.35 लाख से शुरू
Swaraj Tractor : दशहरे पर खरीदें ये सस्‍ता और किफायती ट्रेक्‍टर, कीमत 5.35 लाख से शुरू

Swaraj Tractor : नवरात्र पर्व चल रहा है और 2 दिन में दशहरा भी आ जाएगा। कई लोग नया वाहन खरीदने के लिए दशहरे का इतंजार करते है आप भी इनमें से एक है और एक बढि़या ट्रेक्‍टर खरीदना चाहते है तो स्वराज ने (Swaraj Tractor) की तरफ से हल्‍के वजन के ट्रैक्‍टर की एक नई सीरीज को लॉन्‍च किया है। यह लाइट वेट कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में स्वराज का नया ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) प्लेटफॉर्म है। इसकी शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया है कि यह मॉडल नई रेंज में 20-30 हॉर्स-पॉवर (HP) श्रेणी में- टारगेट 630 (Swaraj Tractor Target 630) और टारगेट 625 (Target 625) को पेश करने की तैयारी मेँ है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारें में…

नई रेंज और फीचर्स (Swaraj Tractor)

जल्‍द ही कंपनी इसका दूसरा मॉडल 625 भी लॉन्‍च करेंगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते नए ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म को पेश करने की अपनी योजनाओं के बारे मेँ जानकारी दी और बताया कि स्वराज ट्रैक्टर की नई रेंज में ताकत और एडवांस टेक्नोलॉजी का Mixture है, जो किसान को कृषि संबंधी कई सुविधाएं देंगी। स्वराज ट्रैक्टर 15-65 एचपी के बीच ट्रैक्टरों का विनिर्माण करती है।

Swaraj Tractor : दशहरे पर खरीदें ये सस्‍ता और किफायती ट्रेक्‍टर, कीमत 5.35 लाख से शुरू
Swaraj Tractor : दशहरे पर खरीदें ये सस्‍ता और किफायती ट्रेक्‍टर, कीमत 5.35 लाख से शुरू

एडवांस टेक्नोलॉजी प्रदान करेंगे (Swaraj Tractor)

महिंद्रा और महिंद्रा लिमिटेड (M&M Ltd) के स्वराज डिवीजन के अधिकारी हरीश वर्धन ने बताया कि, इसमें नए प्लेटफॉर्म से हम एडवांस टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवा रहे हैं, जो किसानों को Target Production हासिल करने में सहायक रहेंगी। ग्रुप के एग्री इक्विपमेंट सेगमेंट ने मई में कुल बिक्री 4% कमी के साथ 34,126 यूनिट बनाई। पिछले साल मई में यह 35,722 Unit थी। ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री 3% कम होकर 33,113 यूनिट रही, जो मई, 2022 में 34,153 यूनिट थी। ट्रैक्टर एक्सपोर्ट भी 35% घटकर 1,014 यूनिट रहा, जो मई, 2022 में 1,569 यूनिट रहा था।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा