देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Surrender : डॉक्टर वंदना कापसे को हाईकोर्ट से मिली जमानत, लेकिन अन्य मामले दर्ज होने से फिर किया कोर्ट में सरेंडर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल के लिंक रोड स्थित करूणा अस्पताल की संचालक डॉ. वंदना कापसे की अवैध गर्भपात समेत अन्य मामलों में करीब 4 दिन पहले न्यायालय से जमानत हो चुकी है। सोमवार को डॉक्टर कापसे ने अपने ऊपर दर्ज अन्य मामलों को लेकर नाटकीय घटनाक्रम में अचानक न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस बाकी मामलों में उनसे पूछताछ के लिए फिर न्यायालय से रिमांड ले सकती है। ताज्जुब की बात यह है कि दोपहर तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी डॉ. वंदना कापसे द्वारा न्यायालय में सरेंडर करने की जानकारी ही नहीं थी।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमला क्षेत्र की नाबालिग किशोरी के साथ एक कोचिंग संचालक द्वारा दुराचार किया गया था। इसके बाद किशोरी जब गर्भवती हुई तो कोचिंग संचालक ने करूणा अस्पताल लाकर उसका अवैध गर्भपात करवा दिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर जब अस्पताल पर छापा मारा तो पुलिस हैरत में पड़ गई।

    करुणा हॉस्पिटल : बगैर अनुमति और धोखाधड़ी से खरीदी थी सोनोग्राफी मशीन, एक और एफआईआर दर्ज

    बाद में कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम ने यहां कई अनियमित्ता पाई थी। जिसके बाद अस्पताल सील कर दिया गया। नाबालिग किशोरी समेत कुछ अन्य शिकायत कर्ताओं ने भी करूणा अस्पताल की संचालक डॉ. वंदना कापसे पर अवैध गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज की थी। जिस पर उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने भी उन पर मामला दर्ज किया था।

    Arrested : करूणा अस्पताल की करतूत के खुलासे के बाद सामने आए दुष्कर्म के मामलों में तीनों आरोपी गिरफ्तार

    उधर 15 दिन जेल में बंद डॉक्टर को चार दिन पहले जमानत मिल गई है। डॉक्टर कापसे के अधिवक्ता अंशुल गर्ग ने बताया कि डॉक्टर कापसे को हाईकोर्ट से चार दिन पहले जमानत मिल गई थी। उन्हें जेल से रिहा भी कर दिया गया, लेकिन अन्य 5 मामले दर्ज होने के कारण सोमवार को उन्होंने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।

    Police Remand : गर्भपात मामले में डॉ. वंदना कापसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, पुलिस करेगी पूछताछ

    दोपहर तक पुलिस के किसी जिम्मेदार अधिकारी को डॉ. कापसे की जमानत और उनके दोबारा न्यायालय में सरेंडर करने की जानकारी नहीं है। खबर है कि न्यायालय में सरेंडर करने के बाद कोतवाली से महिला पुलिस अधिकारी न्यायालय पहुंची है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस दोबारा उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

    bail application rejected : गर्भपात की आरोपी डॉ. वंदना कापसे का जमानत आवेदन न्यायालय ने किया निरस्त

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button