SSC Exam Calendar 2025: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसएससी ने इस साल जून से दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर यह एग्जाम कैलेंडर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025, एसएससी सीएचएसएल, दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती और एसएससी जेईई 2025 सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो और परीक्षा तारीखों का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस आर्टिकल में विस्तार से इन सभी की जानकारी दी गई है।
दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा कब होगी (SSC Exam Calendar 2025)
घोषित किए गए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2025 (टियर-1) सब इंस्पेक्टर 16 जून 2025 को अपने विज्ञापन के साथ शुरू होगा। इसकी आवेदन विंडो 7 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी। इसकी परीक्षा 1 से 6 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
SSC CHS EXAM का शेड्यूल (SSC Exam Calendar 2025)
इसी तरह कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) स्तरीय परीक्षा 2025 (टियर-1) की विंडो 23 जून 2025 को आवेदन के लिए खुलेगी और 18 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी। इसकी परीक्षा 8 से 18 दिसंबर 2025 तक होगी।
SSC CGL 2025 के आवेदन (SSC Exam Calendar 2025)
स्नातकों के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2025 के टियर-1 का नोटिफिकेशन 98 जून 2025 को जारी किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 4 जुलाई 2025 होगी। टियर-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक होगी।
- Read Also: Kia Carens Clavis: अर्टिगा का काम तमाम करने आ गई यह नई 7 सीटर कार, फीचर्स देख शौकिन हो रहे लट्टू
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 (SSC Exam Calendar 2025)
इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 5 जून 2025 को जारी होगा। इसके लिए आवेदन 26 जून 2025 को बंद हो जाएंगे। इसकी परीक्षा 6 से 11 अगस्त 2025 के बीच होगी। यह सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) मोड में ली जाएंगी।
- इस लिंक पर क्लिक करके देखें और डाउनलोड करें एसएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर… एसएसी एग्जाम कैलेंडर 2025
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com