
Redmi Note 13 Series Launch: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, जिसमें Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल किए गए हैं। इस सीरीज में आपको कई खास फीचर्स मिलेगी जिसमें 200MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 20GB तक रैम मिलता है जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 21000 रुपये से कम है। आइए जानते है Xiaomi के तीनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…..
आपको बता दें कि ये हैंडसेट्स 10 जनवरी से शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, Flipkart और दूसरे आउटलेट पर उपलब्ध होंगे। इन हैंडसेट्स पर 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi Note 13 5G की कीमत और फीचर्स (Redmi Note 13 Series Launch)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD AMOLED स्क्रीन, डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, MIUI 14, 5000mAh बैटरी होगी। वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 108MP+8MP+2MP का बैक कैमरा और 16MP सेल्फी शूटर हो सकता है। Redmi Note 13 की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

Redmi Note 13 Pro की कीमत और फीचर्स (Redmi Note 13 Series Launch)
Redmi Note 13 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर, 5100mAh बैटरी। वहीं फोन में 200MP OIS+8MP+2MP का बैक कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। यह फोन 25,000-30,000 रुपये बीच में लॉन्च हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो Note 13 Pro में 256GB और Note 13 Pro Plus में 512GB UFS 3.1 तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Redmi Note 13 Pro Plus की कीमत और फीचर्स (Redmi Note 13 Series Launch)
मिडरेंज हैंडसेट में 6.67-इंच 1.5K AMOLED कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा, 120W हाइपरचार्ज चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी। इस फोन में भी 200MP OIS+8MP अल्ट्रा वाइड+2MP मैक्रो रियर और 16MP सेल्फी कैमरा है। (Redmi Note 13 Series Launch)
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 31,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का दाम 33,999 रुपये रखा गया है। फोन की बिक्री 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन को 2000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। हैंडसेट को शाओमी इंडिया की साइट, फ्लिपकार्ट और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। (Redmi Note 13 Series Launch)
टेेेेेक/ऑटो देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇