राशन आपके द्वार योजना : मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि मध्यप्रदेश के जनजातीय विकासखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई ‘राशन आपके द्वार’ योजना को आने वाले समय में पूरे मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा।
सोमवार को केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गुना प्रवास पर पहुंचे श्री राजपूत ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन मिले, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।
नॉमिनी के जरिए मिलेगा इन्हें राशन
वर्तमान में पीडीएस दुकानों में राशन वितरण के लिए बहुत सुधार किये जा रहे हैं। गांव में बुजुर्ग लोगों को राशन वितरण के लिए यदि उनका अंगूठा का निशान सही काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें राशन देने की व्यवस्था नॉमिनी के माध्यम से की जा रही है।
अब घर-घर पहुंचाएंगे राशन
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश में कई जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विशेष रूप से ट्रायबल एरिया में राशन घर-घर पहुंचाये जाने की तैयारी की जा रही है। ‘राशन आपके द्वार’ के अंतर्गत राशन लोगों के घर-घर पहुंचाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
फिलहाल प्रदेश के 89 दूरस्थ ग्रामों में परिवहन के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है। अभी यह पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में है और आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। आने वाले समय में हम गांव-गांव की जगह घर-घर राशन पहुंचाने का कार्य करेंगे।
पीडीएस में लगातार हो रहे सुधार
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पीडीएस सिस्टम में लगातार सुधार जारी है। जहां भी अनियमितता सामने आती हैं, हम तुरंत उसमें सुधार कर कार्रवाई करते हैं। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आने वाले समय में पीडीएस सिस्टम में बदलाव और नवाचार लागू होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण की दिशा में सतत विकास की ओर बढ़ रही है। श्री राजपूत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गांव-गांव की जगह अब घर – घर राशन पहुंचे ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस लाभ से वंचित न रहे।
⏩ ‘’राशन आपके द्वार’’ के तहत राशन लोगों को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था पर किया जा रहा है कार्य – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं #गुना जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत#Guna @foodsuppliesmp@CMMadhyaPradesh @GwaliorComm @JansamparkMP pic.twitter.com/vQtnQTw0Ae
— PRO JS Guna (@PROJSGuna) October 7, 2024
- Read Also : Ladli Bahana Yojana : महिला सशक्तिकरण का रोल मॉडल बना मध्यप्रदेश
- Read Also : Tomato Prices : अब टमाटर के बढ़े भाव, सरकार ने शुरू की बिक्री
- Read Also : Anjali Arora Video : अंजलि अरोरा किसके लिए कह गई ‘यू आर माय सोनिया…’
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com