Pradeep Mishra Katha: भगवान भोलेनाथ की शिवपुराण कथा के लिए पूरा बैतूल शिवमय और सेवामय होते जा रहा है। आम लोग स्वमेव सेवा और स्वच्छता के लिए आगे आ रहे हैं।आज स्वच्छता सेवा रैली में यह बात सामने आई।
गौरतलब है कि आगामी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा किलेदार गार्डन में होने जा रही है। इसके लिए आज 18 नवंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे कथास्थल से एक रैली मां ताप्ती शिवपुराण कथा समिति और ग्रीन टाइगर ने मिलकर निकाली।
इसमें कथास्थल से बडोरा चौक तक झंडे-बैनर लेकर निकले शिवभक्तों ने सभी दुकानदार और घरों के लोगों से साफ सफाई, प्याउ-शौचालय आदि की व्यवस्था करने की अपील की। सभी लोगों ने एक स्वर में कथा सुनने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
शनिवार को होगा सुंदरकांड
कथास्थल पर शनिवार 19 नवंबर को शाम 7 बजे सुंदरकांड का आयोजन शिवपुराण कथा समिति के द्वारा किया गया है। समिति के संयोजक राजा ठाकुर ने सुंदरकांड में सभी शिवभक्तों से शामिल होने की अपील की है।
https://www.betulupdate.com/36957/