बैतूल। होंडा की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक होंडा शाइन के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर कंपनी द्वारा New Honda Shine 100 CC की लांचिंग बैतूल के होंडा के अधिकृत डीलरशिप आदित्य होंडा शोरूम में की गई। इस मौके पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने आहूजा परिवार के वरिष्ठ सदस्य हरबंश आहूजा और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इन सभी की मौजूदगी में होंडा शाइन 100 लांच की गई। इस मौके पर राजेश आहूजा एवं राकेश आहूजा ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। आदित्य होंडा शोरूम के संचालक आदित्य आहूजा ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि होंडा कंपनी ने इस वर्ष होंडा ने शाइन 100 को अपडेट के साथ लांच किया है। यह पांच खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है। शाइन 100 बाइक को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है।

नई होंडा शाइन में यह सब उपलब्ध (New Honda Shine 100)
- यह मॉडल OBD-2 B मानकों के अनुरूप इंजन और अपडेटेड स्टिकर्स हैं।
- पॉवर के लिहाज से 2025 शाइन को 100 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन से लैस रखा गया है, जिसमें एक ट्यूबलर फ्रेम है।
- यह इंजन 7.61 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
- इसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- नई लांच हुई बाइक के फीचर्स की बात करें तो, शाइन 100 में बल्ब टर्न इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलैंप, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड सेंसर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम स्टैण्डर्ड तौर पर उपलब्ध कराया गया है।

लॉन्चिंग के मौके पर यह भी रहे मौजूद (New Honda Shine 100)
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कपूर, सदन आर्य, चार्टेड अकाउंटेंट प्रदीप खंडेलवाल, अरुण किलेदार, योगी खंडेलवाल, नरेश फाटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, नितिन बारसकर, सुनील पवार एवं तरुण ठाकरे, कैलाश बंडू धोटे, पवन यादव, पिंटू नितेश परिहार, रघुनाथ लोखंडे, संजू सोलंकी, अंशुल राजपूत, सुनील शर्मा, मुन्ना मानकर, डॉ. अरुण जयसिंगपूरे, डॉ. नरेश सरदार,आशीष पंवार, राजा साहू, पंकज बतरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत पगारिया, डैनी उमेश भावसार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। (New Honda Shine 100)
- Read Also: इलेक्ट्रिक मार्केट में गुलछर्रे उड़ाएगी Tata की ग्लैमरस कार, मॉडर्न डिजाइन के साथ मिलेगा एंटीक लुक
पत्रकार और व्यवसायी भी रहे उपस्थित (New Honda Shine 100)
इनके साथ ही पत्रकार बलवंत धोटे, मयंक भार्गव, सुनील द्विवेदी, अनिल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र आर्य, विनय वर्मा, पंकज सोनी, राजेश भाटिया, मोहित गर्ग, अजय लोखंडे, साहिल राठौर, व्यवसायी ब्रज कपूर, मंजीत सिंह साहनी, कैट के अध्यक्ष मनोज भार्गव, मांगीलाल सोनी, राम भार्गव, विवेक भार्गव, लोकेश पगारिया, प्रवीण भावसार, छुट्टू भार्गव, अतुल पगारिया, प्रशांत मरोठी, राहुल लुहाड़िया, रामानुज माहेश्वरी, बंटी पेशवानी, आलोक मालवीय, राहुल गुगनानी, पुलकित कपूर, सरबजीत वालिया, रानू लूनिया, योगेश तिवारी, डैनी राठौर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। (New Honda Shine 100)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com