Multibagger Share: शेयर बाजार में ऐसे बहुत से स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को काफी कम समय में करोड़पति (Crorepati Stocks) बना दिया है। बाजार में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन इन स्टॉक्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें बाजार में गिरावट के बीच भी तेजी देखी गई है। इसमें निवेश करने वाले लोग मालामाल हो गए। निवेशकों को बंपर रिटर्न हासिल हुआ है।
आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक लाख रुपये का निवेश करने वाले लोग आज करोड़पति हो गए हैं। इस स्टॉक में अभी भी तेजी बनी हुई है। इस शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी देखी जा रही है। हाल यह है कि इस स्टॉक में पिछले 14 दिनों से लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) देखने को मिल रहे हैं। हालांकि आप किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार की राय जरूर ले लें। बिना वित्तीय सलाहाकार से बात करे किसी भी शेयर में निवेश करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ साल में तूफानी तेजी आई है। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 149000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 5 रुपये से बढ़कर 7000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7777 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5340.05 रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 14 करोड़ से ज्यादा (Multibagger Share)
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 25 जुलाई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.71 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 जून 2023 को बीएसई में 7033.80 रुपये पर बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों ने इस पीरियड में 149237 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 25 जुलाई 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 14.9 करोड़ रुपये होती।
बजाज फाइनेंस के शेयर पिछले 15 साल में 54131 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.97 रुपये पर थे। बजाज फाइनेंस के शेयर 22 जून 2023 को बीएसई में 7033.80 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 जुलाई 2008 को बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 5.4 करोड़ रुपये होती।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।