▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
MULTAI NEWS: मुलताई में आज सैकड़ों किसानों ने 7 गांव को वर्धा डैम की नहर से जोड़ने और डेम निर्माण की मांग को लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी है कि इन गांव को डेम से नहीं जोड़ा गया तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं पवित्र नगरी मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर भी जिला बनाओ समिति के बैनर तले धरना दिया गया।
आंदोलनकारी जेडी पाटिल अजय बारस्कर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सोनोली, जामगांव, गोपालतलाई, चौथिया, सांडिया, खरसाली और बिछुआ गांव को वर्धा डेम से नहीं जोड़ा गया है। जबकि इसको लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इन गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी कई बार आंदोलन किया जा चुका है। लेकिन, इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके कारण किसानों ने आज वर्धा डैम की नहर और डेम निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया है कि यदि उनकी मांग जल्द ही नहीं मांगी गई तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे।
वर्धा डेम से जोड़ने पर हो जाएगी सिंचाई की समस्या खत्म
किसानों ने बताया कि यदि इन गांवों को डेम से जोड़ दिया जाएगा तो गांव में सिंचाई की समस्या हल हो जाएगी। वहीं जामगांव और बिछुआ में अब जलाशय बनाने की मांग भी तेजी से उठ रही है।
- Also Read: Multai News: मुलताई को जिला बनाने शुरू हुआ सर्वदलीय आंदोलन, रैली निकाल कर जुटाया जाएगा जन समर्थन
जिले की मांग को लेकर धरना शुरू
पवित्र नगरी को जिला बनाने की मांग को लेकर मुलतापी को जिला बनाओ समिति के बैनर तले शनिवार से समिति के सदस्यों के साथ नागरिकों ने धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। शनिवार दोपहर से समिति के कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक बस स्टैंड के सामने स्थित किसान स्तंभ परिसर में मुलताई को जिला बनाओ मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।
धरने में शामिल सौरभ जोशी, हनी सरदार, लोकेश यादव, अनीश नायर सहित अन्य नागरिकों ने बताया शनिवार से प्रारंभ किया गया धरना मुलतापी को जिला बनाने की मांग पूर्ण होने पर ही समाप्त होगा। गौरतलब है कि समिति ने शुक्रवार को मां ताप्ती के मंदिर में पुजारी सौरभ जोशी से पूजा अर्चना कर मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन का शुभारंभ किया गया था। वही मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई थी। समिति के सदस्यों ने नगर के जयस्तंभ चौक पर, एक ही मांग एक ही नारा मुलताई को जिला बनाना होगा, नारे के साथ जुलूस निकालकर नगर में आमजन और व्यापारियों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर कराए थे। आज मुलताई में धरने के साथ पट्टन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।