▪️ विजय सावरकर, मुलताई
Multai News: बोरदेही से कैहलपुर मार्ग पर रविवार रात में मार्ग से जारी बाइक को अज्ञात पिकअप के चालक ने सामने से टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक पर सवार 4 लोग घायल हो गए जिसमें से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। एक अन्य बुजुर्ग महिला समेत बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं।
बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मदनी निवासी अखिलेश धुर्वे 23 साल, मां इंदिराबाई धुर्वे 62 साल, रिश्तेदार सोमालिया पति सुकू उईके 62 साल और रागिनी पिता रूपलाल पन्द्राम 7 साल को लेकर बाइक से छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तालखमरा के मेले से वापस ग्राम मदनी लौट रहा था।
बोरदेही से केहलपुर जाने वाले मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात पिकअप जीप के चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकअप जीप की टक्कर से बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
आमला से 1 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस |Multai News
बाइक चालक अखिलेश धुर्वे ने बताया घटना की सूचना बोरदेही पुलिस को दी इसके बाद एंबुलेंस को कॉल किया तो आमला से एंबुलेंस घटना के 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। घायलों को लगभग 1:30 घंटे बाद लेकर अस्पताल आए जहां उसकी मां इंदिरा बाई की मौत हो गई।
Also Read: जल्दी का काम शैतान का काम है! Dhamaal मूवी के ये फनी सीन देख कर हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे आप…
बुजुर्ग महिला सहित बालिका गंभीर घायल
दुर्घटना में बाइक पर सवार सोमालियाबाई का का पैर और पंजा बुरी तरह से पिकअप के पहिए से कुचल गया था वही रागिनी का पैर घुटने के नीचे से टूट गया था और सिर में गंभीर चोट आई थी। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर परिजन निजी एंबुलेंस से बैतूल अस्पताल ले गए रागिनी की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया था।
कुत्ते से टकराई बाइक महिला गंभीर
छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर मार्ग से जारी बाइक मार्ग पर कुत्ता आ जाने से उससे टकराकर अनियंत्रित हो गई दुर्घटना में बाइक पर सवार भाई-बहन गिरकर घायल हो गए। ग्राम मंडीढाना निवासी अमी लाल धुर्वे 32 साल ग्राम सरई निवासी अपनी बहन लक्ष्मीबाई उईके के साथ बाइक से शाहपुर जा रहा था। मार्ग पर ग्राम डहुआपंखा के पास मार्ग पर कुत्ता जाने से बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित हो गई दुर्घटना में बाइक से गिरकर भाई बहन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया। लक्ष्मीबाई के सिर और पैर में चोट आने पर उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।