
MP Weather Alert : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के मिजाज फिलहाल ऐसे ही बने रहेंगे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। कल भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। वहीं घना कोहरा भी परेशानी का सबब बना हुआ है।
मौसम विभाग भोपाल ने आज जारी बुलेटिन में पूर्वानुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभागों के जिलों में, दमोह, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में कहीं-कहीं वर्षा, गरज-चमक एवं वज्रपात की स्थिति बन सकती है। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Success Story: बिजनेस शुरू करने छोड़ी लाखों की नौकरी, बेचाना पड़ा घर, अब सालाना टर्नओवर है 45 करोड़
इसी तरह पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक एवं वज्रपात की स्थिति बन सकती है। (MP Weather Alert)
पिछले 24 घंटे में रायसेन, डोलरिया, बरेली, गैरतगंज में 2-2, नर्मदापुरम, कन्नौद, बड़ी, विदिशा, बुधनी, ग्यारसपुर, सोनकेच, गोहरगंज, बैरागढ़, भोपाल के अरेरा हिल्स, बेगमगंज, पटेरा और सागर में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई थी। (MP Weather Alert)
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी (MP Weather Alert)
इसके अलावा मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, पत्रा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रापसेन, सीहोर, भोपाल जिलों के लिए गरज-चमक एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की है। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi: गर्लफ्रेंड मोबाइल पर- मेले बाबू ने थाना थाया ? तभी लड़के से मम्मी ने छीन लिया, फिर….
इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में, रीवा, मऊगंज, सतना, छिदवाड़ा, मंडला, पन्ना, सागर, छतरपुर मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। यहां कहीं-कहीं दृश्यता 50-500 मीटर तक हो सकती है। (MP Weather Alert)
इन जिलों में छाया था घना कोहरा (MP Weather Alert)
प्रदेश के कई जिलों में रोजाना कोहरा छा रहा है। बीते 24 घंटे में श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, निवारी, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम से घना कोहरा रहा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Hit and Run New Law Protest : हड़ताल खत्म करने सरकार की अपील, कहा नया कानून अभी लागू नहीं होगा
इसी तरह शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, नर्मदापुरम, रायसेन, गुना, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया और शहडोल में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Ira Khan Wedding: बेटी की शादी में आमिर खान का ड्रेसिंग सेंस देख फैंस ने जमकर किया ट्रोल, देखें वीडियो…
विजिबिलिटी की ऐसी रही स्थिति (MP Weather Alert)
कोहरे के चलते सुबह के समय रीवा में 50 मीटर, भोपाल हवाई अड्डे और ग्वालियर हवाई अड्डे में 100 मीटर, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में 200 मीटर, जबलपुर हवाई अड्डे में 400 मीटर, दतिया, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, दमोह, सतना और उमरिया जिलों में 500 मीटर दर्ज की गई। (MP Weather Alert)
ग्वालियर में रहा सबसे कम तापमान (MP Weather Alert)
कोहरे और ठंडे हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा दतिया में 10.9, सागर में 11.7, पिपरसमा केविके (शिवपुरी) में 12.1 और राजगढ़ में 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। (MP Weather Alert)
- यह भी पढ़ें : Home Design Ideas: कम बजट में घर बनवाने का आसान तरीका, लाखों की होंगी बचत, यहां देखें बेहतरीन डिजाइन
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com