MP IMD Alert : मध्यप्रदेश के 17 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं अगले 3 दिनों तक भी प्रदेश के कई जिलों में ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन संभावित पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
इन जिलों के लिए जारी अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, मंडला और बालाघाट के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं चल सकती है।
मंगलवार को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 29 अक्टूबर को प्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिडोंरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली में बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन्हीं जिलों में वज्रपात और झंझावत का अलर्ट भी जारी किया गया है।
बुधवार को इन जिलों में बारिश संभव
बुधवार 30 अक्टूबर को प्रदेश के बैतूल, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में आकाशीय बिजली गिरने और झंझावत का अलर्ट है।
गुरुवार को इन जिलों में बारिश
गुरुवार 31 अक्टूबर को बैतूल, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसके अगले दिन 1 नवंबर को प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
बीते 24 घंटों का ऐसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। वहीं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। सिंगरौली में गरज-चमक का मौसम रहा और तेज हवाएं चलीं। सिंगरौली में 3.2 और सरई में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
तापमान की ऐसी रही स्थिति
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शाजापुर के गिरवर में 16.3, सीहोर में 16.7, बैतूल में 16.8 और छतरपुर के नौगांव में 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सबसे ज्यादा 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बड़वानी के तालुन में दर्ज किया गया। इसके अलावा रतलाम में 35.4, आगर मालवा में 35.2, नीमच के मरूखेड़ा में 35.1 और उज्जैन में 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com