Magarmach Ka Video: भूखे मगरमच्छ को नहीं दिखा कोई शिकार तो अपने ही साथी को लगा खाने, फिर गर्दन दबोच कर यहां-वहां लगा पटकने, देखें वीडियो

By
Last updated:

 

Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को पानी का दानव कहा जाता है। यह इतने खतरनाक होते हैं कि पानी में आने वाले किसी भी शिकार को हमला कर खत्म कर देते हैं। आपने इससे पहले मगरमच्छ द्वारा किसी दूसरे जानवर का शिकार वाले वीडियो तो देखे होंगे, लेकिन ऐसा पहली बार देखने में आया है कि भूख से परेशान मगरमच्छ अपने ही साथी को खाने लगा। यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही सब तरफ फैल गया और लोग दी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

साथी को खाने लगा मगरमच्छ (Magarmach Ka Video)

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि किनारे पर मगरमच्छ और उसका साथी शिकार की तलाश में हैं। मगर जब काफी देर तक भूखे मगरमच्छ को कोई शिकार नजर नहीं आया तो उसने अपने साथी पर हमला कर दिया। हैरान करने वाले दृश्य में देख सकते हैं कि मगरमच्छ चुपके से अपनी साथी के करीब पहुंचा और अचानक उसकी पूंछ अपने जबड़े में दबोच ली।

Also Read: Desi Jugad Video: ठंड से बचने चलती बाइक पर युवक ने जलाई सिगड़ी, वीडियो देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

वो उसे चबाने ही वाला था कि तभी दूसरा मगरमच्छ भी आक्रमक हो गया। उसने एक झटके में मगरमच्छ को गर्दन से नीचे दबोच लिया और यहां-वहां पटकने लगा। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया शायद ही पहले देखा होगा।

Also Read: Sanp aur sher ka video: सांप ने जबड़े में जब दबोच लिया खूंखार शेर, देखते ही देखते कर दिया काम तमाम, रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो

मगरमच्छ के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_post_4u नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News