Sanp aur sher ka video: सांप ने जबड़े में जब दबोच लिया खूंखार शेर, देखते ही देखते कर दिया काम तमाम, रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो
Snake and lion ka video: When the snake caught the dreaded lion in its jaws, it did all the work on sight, this video will give you goosebumps
Sanp aur sher ka video: इंटरनेट की दुनिया कमाल की है। यहां वाइल्ड लाइफ से जुड़े हजारों वीडियो रोज वायरल होते हैं। इन वीडियो में कुछ इतना हैरान कर देने वाले होते हैं कि इन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया (social media viral video) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विशालकाय सांप शेर (Snake Hunted Lion) को अपने जबड़े में दबोच कर देखते ही देखते उसका काम तमाम कर देता है। वीडियो को देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि यह फिल्मी सीन है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह विशालकाय सांप अजगर ने पहाड़ी शेर का शिकार किया है।(Sanp aur sher ka video)
- Also Read : Bus Flying On Ropway: अचानक रोपवे पर उड़ने लगी बस! पहाड़ पार करने के लिए लगाया जबरदस्त जुगाड़
ट्विटर पर शेयर किया गया है वीडियो(Sanp aur sher ka video)
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक विशाल सांप (huge snake) को पहाड़ी शेर (mountain lion) पर हमला करते हुए और उसके चारों ओर लिपटते हुए दिख रहा है, जो कुछ सेकंड में उसे मार देता हैं।
- Also Read : Creature Viral video: सूंड भी है और लंबी पूंछ भी, लेकिन हाथी नहीं है यह विचित्र जीव, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने इसे शूट करने का समय या स्थान के बारे में जानकारी नहीं दी है।
यहां देखें Video:
Eunectes attacks a mountain lion pic.twitter.com/NRqjSxichA
— Turki (@511turkee) January 14, 2023