Magarmach aur Hathi ka video: इंटरनेट वीडियो से भरा हुआ है। यहां हर तरह के वीडियो मिल जाएंगे। कुछ लोग फनी वीडियो को पसंद करते है तो कुछ लोग वाइल्ड लाइफ वीडियो को पसंद करते है। हाल ही में वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक ऐसा नजारा कैमरे में कैद हुआ, जो शायद ही इससे पहले आपने कभी देखा हो। दरअसल, कुछ हाथी पानी पीने नदी किनारेे पहुंचतेे है। यहां पर मौजूद एक मगरमच्छ एक हाथी पर हमला कर उसकी सूंड को पकड़ लेता है। फिर नाराज गजराज उसे ऐसा सबक सिखाते है कि वह हमेशा याद रखेगा ।
यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी किनारे हाथियों का झुंड पानी पीने आया है लेकिन नदी का मगरमच्छ उन पर हमला कर देता है तथा एक हाथी की सूंड को पकड़ लेता है।
- Also Read: urfi javed Latest video: Uff! उर्फी ने फिर चलाया हुस्न का जादू, वीडियो देख फैंस का हुआ बुरा हाल, बोलें-कमाल करती हो
- Also Read: अरबाज की नई गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani के आगे कुछ भी नहीं है Malaika, रोज बढ़ा रही इंटरनेट का पारा, लोग कहते हैं हुस्न-ए-परी
View this post on Instagram
इस तरह छुड़ाया पीछा | Magarmach aur Hathi ka video
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ एक हाथी की सूंड को पकड़ लेता है। हाथी अपनी सूंड को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है लेकिन मगरमच्छ हाथी की सूंड को नहीं छोड़ता है। इसके बाद हाथी दूसरा तरीका अपनाता है। वह अपनी सूंड में ही मगरमच्छ को लपेट लेता है ओर उसे बार बार जमीन पर पटकने लगता है। जिसके बाद मगरमच्छ की हालत बेहद खराब हो जाती है। अंत में मगरमच्छ को हाथी की सूंड को छोड़ना ही पड़ता है। इस वीडियो को wildlifeculture1 नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो आने के बाद कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर हजारों लाएक आ चुके हैं।
- Also Read: Train viral video: प्राण जाए पर फोन न जाए! रेलवे ट्रेक पर बैठ फोन पर गप्पे लड़ा रही युवती, ट्रेन आकर ऊपर से गुजर गई, लोग बोलें-दीदी हद कर दी
- Also Read: Salkanpur Mata Mandir : श्री महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर मंदिर का भी होगा विकास, सीएम ने दिए योजना बनाने के निर्देश, होंगे माता के सभी स्वरूपों के दर्शन, जानें इतिहास और महत्व