Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा दस तारीख का इंतजार

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा दस तारीख का इंतजार
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा दस तारीख का इंतजार

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहन-बेटियों के कल्याण के लिए जारी योजनाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इनके लिए चल रही कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में मार्च माह की किस्त पहली तारीख को बहनों के खाते में जारी कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना की राशि हर महीने 10 तारीख को आती है, लेकिन मार्च महीने में कई त्योहार आ रहे हैं। यह त्योहार मनाने में बहनों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि एक मार्च को ही बहनों के खाते में राशि पहुंच जाए। इससे वे सभी तीज त्यौहार अच्छे से मना सकेंगी।

यहां देखें वीडियो (Ladli Behna Yojana)….

सीएम श्री यादव ने कहा कि मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं, जनता का मुख्य सेवक मानता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानसेवक हैं और मैं मुख्यसेवक के रूप में प्रदेश के विकास और जनकल्याण को समर्पित हूँ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बालाघाट में रोड-शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 650 करोड़ रुपए लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिन्दुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन किया तथा बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

कार्यक्रम में सासंद ढाल सिंह बिसेन, पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन और पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को माताओं- बहनों का सम्मान-गरीबों की सेवा करने और प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलवाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हितग्राहियों से संवाद भी किया।

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा दस तारीख का इंतजार
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं करना होगा दस तारीख का इंतजार

विकास प्रक्रिया में बालाघाट वासियों से सहयोगी बनने का किया आव्हान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास को समर्पित है, इसी का प्रमाण है कि बड़ी संभावना वाले बालाघाट जिले में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकास की इस प्रक्रिया में बालाघाट वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान किया।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन (Ladli Behna Yojana)

बालाघाट में किये गये लोकार्पण एवं भूमिपूजन में 150 करोड़ की लागत से पीवीसी इन्सुलेशन इलेक्ट्रिकल मिरगपुर का निर्माण, 300 करोड़ की लागत से गुड़रूघाट में इंथेलॉल इकाई, 200 करोड़ की लागत से सारंडी में सिलिको, फेरो अलॉयज एवं स्टील इकाई का निर्माण, 12 करोड़ 51 लाख की लागत से किन्ही,खुरमुण्डी, अमई, कोचेवाही, बकोड़ा, बकोड़ी, पिपरझरी, धपेरा और बसेगांव के शासकीय हाई स्कूलों में विभिन्न निर्माण कार्य, 2 करोड़ 17 लाख की लागत से तिरोड़ी और मलाजखण्ड के शासकीय महाविद्यालयों में निर्माण कार्य, 11 करोड़ 43 लाख की लागत से झालीवाड़ा से मेहदुली मार्ग में चंदन नदी पर पुल का निर्माण तथा 20 करोड़ 42 लाख की लागत से विभिन्न ग्रामीण सड़क मार्ग निर्माण कार्य शामिल है।

बालाघाट में 45 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित 45 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इनमें अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत 17 कारोड़ रुपए से अधिक की लागत से 20 शहरी पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इसके साथ ही 14 करोड़ 63 लाख की लागत से 11 नवीन उपस्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण कार्य, 6 करोड़ से अधिक की सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण, एक करोड़ 38 लाख की लागत से बिरसा कचनारी में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण और 5 करोड़ 24 लाख रुपए लागत से 3 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कार्य भी शामिल है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *