Jugaad Video : बिजली लगी न डीजल, जुगाड़ से चला दी चारा कटिंग मशीन

Jugaad Video : बिजली लगी न डीजल, जुगाड़ से चला दी चारा कटिंग मशीन

Jugaad Video : यदि वर्ल्ड लेवल पर जुगाड़ के मामले में कोई कॉम्पीटिशन यदि हो तो बेशक भारत चैंपियन साबित होगा। यहां पर जुगाड़ से ऐसे-ऐसे काम कर लिए जाते हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। आए दिन हम ऐसे वीडियो देखते रहते हैं जिनमें जुगाड़ से कई असंभव काम भी आसानी से हो जाते हैं।

खासतौर से ग्रामीण इलाकों में यह जुगाड़ बड़े काम के साबित होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों और वायरल हो रहा है। यह वीडियो जुगाड़ के सहारे चारा काटने को लेकर है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे देख कर लोग यह भी सोच रहे हैं कि यह आइडिया उनके दिमाग में क्यों नहीं आया।

मशीन से काटते हैं चारा

दरअसल, जिन लोगों के घर गाय-भैंस होती हैं उन्हें चारा डालने के लिए चारे को काटना पड़ता है। इसके लिए चारा कटिंग मशीन आती है। जहां अधिक संख्या में मवेशी होते हैं, वहां पर यह मशीन मोटर या डीजल इंजन से चलती है। वहीं दूसरी ओर जहां कम मवेशी होते हैं वहां पर इस मशीन को हाथ से ही चला लिया जाता है।

हाथ से धीरे होता काम

हालांकि हाथ से चलाने के कारण यह मशीन धीरे-धीरे चलती है और काम भी बहुत देर में होता है। इसी समस्या से उबरने के लिए एक शख्स ने बिना बिजली की मोटर या डीजल इंजन के ही यह मशीन बेहद तेजी से चला डाली।

खूब वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि चारा कटिंग मशीन के व्हील के पास एक दूसरा टायर वाला पहिया लगा हुआ है। इस पहिए से सटाकर एक बाइक को खड़ी कर दिया गया है। इसके बाद बाइक को स्टार्ट कर दिया गया है। बाइक को ऐसी खड़ी की गई है कि उसका पिछला पहिया नीचे टच न हो।

तेजी से चल रही मशीन

अब बाइक को गियर में डालकर एक्सीलेटर दिया जा रहा है। इससे पिछला पहिया तेजी से घूम रहा है। उतनी ही तेजी से चारा कटिंग मशीन भी चल रही है और चारा काटने का घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। इस तरह न बिजली की मोटर लगी और न डीजल पंप, फिर भी मशीन तेजी से चला ली गई।

वाह… गजब का जुगाड़

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुलदीप कुमार (@kdgothwal1) नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है ‘वाह, गजब जुगाड़ है। भारत के लोग किसी चीज में पीछे नहीं है। इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं वहीं यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यहाँ देखें जुगाड़ का यह वायरल वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment