Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
Intresting GK Question: वह कौन सा दूध है जिसे पीनेे से नशा हो जाता है?
जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- Also Read: Intresting GK Question: वह कौन है जो भूख लगने पर कंकड, पत्थर खा सकता है? बताएं क्या है जवाब
- बचपन जवानी हरी भरी, बुढ़ापा हुआ लाल, हरी थी तब फूटी थी जवानी, लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल!!
उत्तर – लाल मिर्चबताओ
- कौन-सा जानवर है, जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है।
उत्तर – घोड़ा
- हमारे फिंगरप्रिंट की तरह किस अंग के निशान, हर इंसान के अलग-अलग होते है?
उत्तर – जीभ के
- मरने के बाद इंसान के शरीर का कितना वजन कम हो जाता है?
उत्तर – सिर्फ 21 ग्राम
- पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर – सिंधु नदी
- भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
उत्तर – जलेबी
- भारत के किस नदी का पानी सबसे ज्यादा खारा पानी होता है?
उत्तर – लूनी नदी
- विश्व की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
उत्तर – इंग्लैंड
- खून की नदी को कहा जाता है?
उत्तर – लोहित नदी
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब- मादा हाथी के दूध में अल्कोहल होता है, जिसे पीने से नशा हो जाता है।