यूटिलिटी अपडेट

Instant Loan From UPI : अब UPI से मिलेगा सस्ता लोन, कचरा हो जाएंगे क्रेडिट कार्ड, खुशी से झूमें ग्राहक, RBI का अहम फैसला

Instant Loan From UPI: Now cheap loan will be available from UPI, credit cards will become garbage, customers are happy, RBI's important decision

Instant Loan From UPI : अब UPI से मिलेगा सस्ता लोन, कचरा हो जाएंगे क्रेडिट कार्ड, खुशी से झूमें ग्राहक, RBI का अहम फैसला
Source: Credit – Social Media

Instant Loan From UPI : आरबीआई ने आज गुरुवार को हुई मौद्रिक नीति की बैठक में यह निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार अब यूपीआई के जरिए सस्ता लोन (Instant Loan From UPI) मिल सकेगा। अभी तक बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर यह सुविधाएं दी जाती थी, लेकिन अब यह सुविधा UPI के जरिए भी मिल जाएगी। आरबीआई यूपीआई को पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना चाहता है। इसी उद्देश्य को लेकर बैंकों को वह प्री-सैक्शन्ड क्रेड्रिट लाइन यूपीआई के जरिए देने की सुविधा देगा।

आज गुरुवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति पेश करते हुए पहले से मंजूर (Pre-sanctioned credit lines) लोन को UPI से देने की बात कही है। इसका मतलब है कि यूपीआई यूजर बैंक जमाओं की तरह लोन अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन आरबीआई कुछ समय में जारी करेगा। जिसके तहत नियम और शर्तें लागू होंगी।

बन जाएगा क्रेडिट कार्ड का विकल्प

यदि यूपीआई के जरिए ग्राहकों को सस्ता लोन मिलने लगेगा तो यह क्रेडिट कार्ड का विकल्प बनकर तेजी से सामने आएगा हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से इस संबंध में डिटेल गाइडलाइन जारी नहीं की गई है लेकिन आरबीआई गवर्नर के मुताबिक बैंकों को वह प्री-सैक्शन्ड क्रेड्रिट लाइन यूपीआई के जरिए देने की सुविधा देगा। यानी जिस तरह बैंक क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को लोन की सुविधा देते हैं। वैसी ही सुविधा यूपीआई से भी मिल सकेगी। इसके अलावा ग्राहकों को यूपीआई के जरिए पर्सनल लोन सहित दूसरे लोन भी दिए जा सकते हैं।

बिना बैंक डिटेल होंगा पैसे का लेन देन

इस समय बैंक ग्राहक डिपॉजिट अकाउंट के जरिए यूपीआई कॉलिंग कर सकते हैं जिसके जरिए वह पेमेंट करते हैं नई सुविधा शुरू होने से यूजर रियल टाइम में बिना बैंक डिटेल बताएं पैसों का लेनदेन कर पाएंगे। इसके लोकप्रियता की वजह से कैश और डेबिट कार्ड के जरिए होने वाले लेन-देन में कमी आई है। अब अगर यूपीआई से क्रेडिट जैसी सुविधा मिलनी शुरू हुई तो भी क्रेडिट कार्ड का यह नया विकल्प बन सकता है। देश में यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आरबीआई ने यह फैसला किया है। अकेले मार्च 2023 में यूपीआई के जरिए रिकॉर्ड 8.65 अरब लेन-देन हुए हैं। जिनके जरिए 14.05 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।

मिलेगा सस्ता लोन

यदि यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड जैसे सुविधाएं मिलेगी तो बैंकों का लोन देने की लागत घटेगी और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। यूपीआई के जरिए सस्ता लोन ऑफर किया जाएगा और ग्राहकों को लोन लेने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इसके जरिए फटाफट यह सुविधा बैंक दे सकेंगे। हालांकि विस्तृत गाइडलाइन आने के बाद ही नई सुविधा के फीचर्स सामने आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button