illicit liquor : किराना दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस ने जब्त की 63 लीटर अवैध मदिरा, दर्ज किया प्रकरण

Image Source : dainik bhaskar
  • विजय सावरकर, मुलताई
    बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम हथनोरा में किराना दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर किराना दुकान में बेचने के लिए रखी देशी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

    बोरदेही थाना के सहायक उप निरीक्षक कमलसिंह मेहर ने बताया ग्राम हथनोरा में संचालित किराना दुकान में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर शनिवार रात में दुकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान ग्राम के निवासी शिवपाल पिता झाड़ू यदुवंशी की किराना दुकान में बेचने के लिए संग्रहित कर रखी 4 पेटी सफेद,3 पेटी लाल देसी शराब बरामद हुई।

    Illegal liquor confiscated : अवैध शराब विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रुपये कीमत की 177 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

    सहायक उपनिरीक्षक श्री मेहर ने बताया शिवपाल की दुकान से 27 हजार 500 रुपए कीमत की 63 लीटर देसी शराब बरामद की है। आरोपी शिवपाल यदुवंशी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि आमला पुलिस ने भी एक ढाबे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की थी।

    Police Raid : पुलिस की छापा मार कार्रवाई, ढाबे पर मिला अवैध शराब का जखीरा, 36 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त

  • Leave a Comment