
IAS Narendra Kumar Suryavanshi : बैतूल। जिले का एक आदिवासी किसान बीते एक साल से अपनी जमीन के 5.41 लाख रुपए के लिए भटक रहा था। मंगलवार को उसने जनसुनवाई में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से शिकायत की।
इस मामले में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ ही अपना पॉवर भी दिखाया। नतीजा यह रहा कि गरीब किसान को 24 घंटे में ही राशि का चेक मिल गया। इससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
उल्लेखनीय हैं कि नवागत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंगलवार को ही कलेक्टर के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण करते हुए वे प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आम लोगों की शिकायत सुन रहे थे। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
आवेदक गंजन व अमरी आदिवासी की लंबित शिकायत थी कि आवेदक ने ग्राम रातामाटी बुजुर्ग स्थित खसरा 39/1 जिसका रकबा 1.360 हेक्टेयर था, का विक्रय दिनांक 29.11.2022 को तुलसीराम पिता जीवतु को कुल राशि रुपए 6 लाख 38 हजार 400 में किया था। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
भूमि क्रेता तुलसीराम द्वारा अग्रिम के रूप में 97 हजार 252 रुपये भुगतान कर दिए गया था। शेष राशि 5 लाख 41 हजार 148 कागजी कार्रवाई पूर्ण होने एवं भूमि का कब्जा मिलने पर देने का वायदा किया था, परंतु एक वर्ष की अवधि गुजर जाने एवं क्रेता भूमि का कब्जा लिए जाने के बावजूद शेष राशि का भुगतान नहीं कर रहा था। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
आवेदक द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से 15 दिन पूर्व कलेक्टर के संज्ञान में लाई गई थी। लंबित शिकायत पर कलेक्टर द्वारा एसडीएम अभिषेक चौरसिया एवं तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा- इलेक्शन मोड से बाहर निकलें, 15 दिन में चाहिए रिजल्ट
अधिकारीद्वय ने बुधवार को ही तुरंत क्रेता एवं विक्रेता को समक्ष में सुनकर आपस में समझौता कराया। क्रेता तुलसीराम द्वारा विक्रेता गंजन व अमरी को राशि रुपये 5 लाख 41 हजार 148 का चैक से भुगतान किया। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
विक्रेता गंजन व अमरी एवं उनके परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि जनसुनवाई के माध्यम से हमे हमारे पैसों का भुगतान प्राप्त हो पाया। (IAS Narendra Kumar Suryavanshi)
- यह भी पढ़ें : Jio Recharge Plan: Free में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग ऑप्शन दे रहा Jio, साथ मिलेंगे 3 नंबर फ्री
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com