Hansi ka khajana : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पत्नी ने फर्जी आईडी बनाकर
पति से चैटिंग की
पति जी बोले
रिश्ते तो बहुत आ रहे हैं पर
अभी शादी करने का मूड नहीं है…
इतिहास गवाह है कि
कर्ण के बाद सिर्फ
वकील ही ऐसा व्यक्ति है
जो यह जानते हुए भी
कि आप गलत हो
अंतिम समय तक
आपका साथ देता है…
संसार में एक से बढ़कर एक
आविष्कार हुए हैं
लेकिन पत्नी के सामने
पति की दाल गल जाए
ऐसे कुकर का आविष्कार
आज तक नहीं हुआ है…
बिहार के लोगों को बिहारी कहते हैं
पंजाब के लोगों को पंजाबी कहते हैं
महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्रीयन कहते हैं
तो फिर एमपी के लोगों को क्या कहते हैं..?
महिलाएं जवानी में बीवी बनकर
अलग होने पर जोर देती है…
और बुढ़ापे में सास बनकर
इकट्ठा रहने की सीख देती है…!!
मच्छर ही एक ऐसा प्राणी है
जो खुबसूरती और बदसूरती में
भेदभाव नहीं करता
सभी को बराबर काटता है…
दूध को 2 मिनट के लिए
गैस पर छोड़कर चले जाओ
तो वह गाना गाने लगता है
मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे…
एक महिला ने गूगल पर सर्च किया
महिला: हे गूगल मलाई कोफ्ता बनाने की विधि बताओ?
गूगल: रहने दो बहन
बस पूछती ही हो, कभी बनाती तो हो नहीं!
हम लोग यह आलसी सब्जियां
खाकर कैसे फुर्तीले बनेंगे?
जिनको ठेला वाला हर 10 मिनट में
पानी डालकर जगाता है…
पत्नी: कौन थी वह?
पति: कॉलेज की पुरानी फ्रेंड
पत्नी: धीरे से क्या कह गई तुमसे?
पति कुछ नहीं, बस इतना ही कि
मुझसे शादी करते तो
यह थैला नहीं उठाना पड़ता
पत्नी: चुड़ैल कहीं की
इधर लाओ थैला…
- Read Also : bullet proof jacket : सेना को मिलेगी सबसे हल्की और ज्यादा सुरक्षित बुलेट प्रूफ जैकेट
- Read Also : Easy farming machine : कई एकड़ फसल पर मिनटों में छिड़काव करती है यह मशीन, मिलता है तगड़ा अनुदान
- Read Also : Shama Sikandar bold video : शमा सिकंदर का बोल्ड और सुंदर ऑल-पिंक अवतार
- Read Also : Cobra-dog Fight video : घर में घुस रहा था कोबरा, वफादार डॉग ने देखते ही किया काम तमाम
- Read Also : Jugaad Video : गजब का जुगाड़, गोबर को हाथ तक नहीं लगाया और फटाफट बना डाले उपले
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com