General Knowledge Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
IAS Interview Questions : वह कौन है जिसके हाथ, पैर, गर्दन और शरीर है लेकिन उसमें जान नहीं है, बताओं?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Also Read: Funny Videos: बिल्ली को चटा दिया निम्बू, आगे जो हुआ जिसे देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
- प्रश्न – हाल ही में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला IAF अधिकारी कौन बनी है?
उत्तर – विंग कमांडर दीपिका मिश्रा
- प्रश्न – हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी कप्तान कौन बने हैं?
उत्तर- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
Also Read: Desi Jugaad Video: इन देसी जुगाड़ को देखकर हंस – हंस कर हो जाओगे लोटपोट, देखें वीडियो
- प्रश्न – हाल ही में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) कहां अपना पहला विदेशी कार्यालय खोलेगा?
उत्तर – आबू धाबी
- प्रश्न – हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – कर्नाटक
Also Read: Weekly Gold Price: इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, जानें कितनी है आपके शहर में सोने की कीमत
- प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने Kaizad Bharucha को उप प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर – HDFC बैंक
- प्रश्न – हाल ही में कहां के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश “रावन विल्सन” बने हैं?
उत्तर- न्यूयॉर्क (अमेरिका)
Also Read: इस कार को कहते हैं Mini Scorpio, कीमत 4 लाख से कम और मिलते हैं SUV जैसे फीचर्स
- प्रश्न – हाल ही में हुरुन द्वारा जारी “ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स” में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – अमेरिका
- प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने पंचायतों को त्यौहार मनाने के लिए अनुदान देने की घोषणा की है?
उत्तर – छत्तीसगढ़ राज्य
Also Read: Remote Control Celling Fan: धांसू डील! आधी कीमत में खरीदें रिमोट वाले पंखे, इनके आगे फेल हैं कूलर
आज के सवाल का जवाब (General Knowledge Questions)
जवाब – पुतला (Statue)
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com