GBS Virus in Madhya Pradesh: एमपी में जीबीएस संक्रमण की दस्तक, दो बच्चों की मौत, और लोग भी संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

GBS Virus in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जीबीएस नामक गंभीर संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। नीमच जिले में दो बच्चों की मौत के बाद अब यह बीमारी पड़ोसी जिले मंदसौर तक पहुंच गई है। नए मामले की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सघन जांच और निगरानी शुरू कर दी है।

मंदसौर में भी सामने आया मामला

मध्य प्रदेश में गुलियन-बेरी सिंड्रोम यानी जीबीएस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। नीमच जिले के मनासा में हाल ही में दो बच्चों की मौत के बाद अब मंदसौर जिले में भी इसका एक मामला सामने आया है। जिले के कोटड़ा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय गोपाल पाटीदार में जीबीएस के लक्षण पाए गए हैं। उनकी हालत को देखते हुए फिलहाल इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

व्यापक स्तर पर चलाया जांच अभियान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीज में जीबीएस से जुड़े लक्षणों की पुष्टि होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। सूचना मिलते ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया। गांव के कुल 722 घरों का सर्वे किया गया और 3801 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जांच के लिए भेजे ब्लड के सैंपल

जांच के दौरान आठ लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए। एहतियात के तौर पर इन सभी के रक्त नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल किसी अन्य व्यक्ति में जीबीएस के स्पष्ट लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

पानी और पर्यावरण की जांच

मेडिकल कॉलेज की टीम ने भी गांव पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं भानपुरा से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने गांव के विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए हैं, ताकि संक्रमण के संभावित कारणों की जांच की जा सके।

पिछले करीब 20 दिनों से था बीमार

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति पिछले करीब 20 दिनों से बीमार था। शुरुआती इलाज के लिए वह पहले गरोठ के कुरेशी अस्पताल गया, इसके बाद कोटा में उपचार कराया। बाद में इंदौर के दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान जीबीएस संक्रमण की पुष्टि हुई। चरक अस्पताल से इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी।

नीमच में पहले ही हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि मंदसौर से सटे नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में जीबीएस संक्रमण से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद 15 संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से छह में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों का इलाज फिलहाल जारी है और स्वास्थ्य विभाग पूरे क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment