Ganesh Utsav 2023: फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वाद

Ganesh Utsav 2023: फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वाद

Ganesh Utsav 2023: गणेशोत्सव का पर्व फिल्मी हस्तियों के लिए भी बेहद खास होता है। सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा का यह त्योहार मनाते हैं। इस बार भी श्री गणेश जी की पूजा अर्चना में सभी जुटे हुए हैं। आज प्रस्तुत है फिल्म नगरी की 3 प्रमुख फिल्मी हस्तियों पायल घोष, मधुरिमा तुली और रश्मि देसाई द्वारा मनाए जा रहे गणेश उत्सव की झलक।

फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वादपायल घोष को इस त्योहार पर याद आया अपना बचपन!

पायल घोष आजकल अपनी फिल्म फायर ऑफ लव: रेड में उनकी शानदार अभिनय के लिए चर्चा में हैं। पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म वह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अभिनय करती हुई नजर आई थी। पायल घोष अपने निजी जीवन में काफी आध्यात्मिक और धार्मिक भी है। वह पारंपरिक मूल्यों को काफी महत्व देती है और उनकी यह बात उनके फेन्स को भी काफी पसंद है।

वह हमेशा किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान उत्साहित रहती हैं तो अभी गणेश चतुर्थी के चलते उनका उत्साहित होना स्वाभाविक है। जब से वे मुंबई आईं है तब से वो ज्यादातर गणेश चतुर्थी मुंबई में ही मानती हैं। लेकिन कोलकाता में उनके बचपन की दिनों के दौरान भी उनके लिए इस त्योहार का उतना ही महत्व था जितना उन्हे महत्व वह इस त्योहार को मुंबई में आ कर दे रही है।

गणेश चतुर्थी से जुड़ी अपनी बचपन की यादों पर अभिनेत्री ने कहाँ कि, “मेरे लिए, गणेश चतुर्थी हमेशा बहुत खास रही है। कोलकाता में, गणेश चतुर्थी का उत्सव महाराष्ट्र के समान नहीं है। लेकिन आप कह सकते है कि कोलकाता में दुर्गा पूजा का स्तर यहाँ के गणेश उत्सव के जैसा ही है। मुंबई में दुर्गा पूजा के दौरान ही, हम गणपति बप्पा की भी पूजा करते हैं। हालाँकि, मैंने हमेशा बप्पा से जुड़ाव महसूस किया है।

एक कहावत है कि यदि आप अपनी पूजा बप्पा के साथ शुरू नहीं करते हैं, तो अन्य देवता आपकी पूजा स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए, वह हर किसी के पसंदीदा हैं। मैं बचपन में अपने परिवार के साथ कोलकाता में गणपति बप्पा के जो भी छोटे-छोटे पंडाल होते थे वह देखने जाती थी और उसे देखकर खुश हो जाती थी।

वह सर्वशक्तिमान हैं और मैं उनके साथ एक बड़ा जुड़ाव महसूस करती हूँ। मैं आज जो कुछ भी हूं उसे बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। बेशक अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। हालांकि, मुझे अब तक जो कुछ भी मिला है उसके लिए में बप्पा की आभारी हूँ। सभी को गणेश चतुर्थी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वादमधुरिमा तुली ने परिवार के लिए किया अपने खास प्लांस का खुलासा

मधुरिमा तुली एक ऐसी अभिनेत्री है जो भारतीय मनोरंजन उद्योग अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है। उन्होंने हमेशा ज्यादा काम को नहीं बल्कि ‘उतम’ काम को प्राथमिकता दी है। मधुरिमा अच्छे से जानती है कामकाज के साथ निजी जीवन को कैसे संभालना है। उन्हें हमेशा से ही गणपति उत्सव मनाना पसंद है और इस बार भी वे इस उत्सव को काफी उत्साह से मनाने वाली है।

मधुरिमा इस गणेश चतुर्थी के लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि, “गणपति बप्पा का आशीर्वाद हमारे साथ है और यही कारण है कि, एक देश के रूप में हम कई मौकों पर हमारे रास्ते में आने वाली सभी प्रकार की चुनौतियों और बाधाओं पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं। कोविड-19 इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

कोविड-19 के कारण, त्योहार पर असर पड़ा लेकिन आखिरकार, हम हमेशा की तरह उसी जुनून, तीव्रता और पैमाने के साथ वापस आ गए हैं। मेरे लिए, यह अपने परिवार के साथ समय बिताने और बप्पा का आशीर्वाद लेने का एक अच्छा अवसर है।

इसके अलावा, मैं कुछ पंडाल में गणेश जी के दर्शन के लिए जाने की योजना बना रही हूँ और हा! स्वादिष्ट मोदक का मजा तो में लूँगी ही लूँगी, उसका तो मैं इंतजार करती हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। बप्पा का आशीर्वाद पाएं और प्यार बरसाते रहें।”

फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वादरश्मि देसाई ने 3 बड़ी फिल्मों की रिलीज से पहले मांगा आशीर्वाद! (Ganesh Utsav 2023)

रश्मि देसाई भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। टीवी हो ओटीटी हो या फिल्म, मनोरंजन जगत में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां रश्मि देसाई ने अपना कदम न रखा हो। दर्शक हमेशा से उनको स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब होते है। वैसे उनके वास्तविक जीवन की बात करे तो अभिनेत्री बहुत आध्यात्मिक और धार्मिक है। और जब बात गणपति महोत्सव की हो तो उनका उत्साहित होना तो बनता है।

इस उत्सव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि, “हर साल की तरह, इस साल भी, मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं। मैं बचपन से ही बप्पा की पूजा करती आ रहा हूं और वह मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं। हर तरह से, गणपति बप्पा हमारे धर्म में सर्वोच्च हैं। न केवल उन्हें शुभ माना जाता है, बल्कि कोई भी पूजा या शुभ कार्य करने से पहले बप्पा की पूजा करना आवश्यक है।

कोविड-19 के कारण, कुछ वर्षों में इस उत्सव में रुकावट आ गई थी। हालांकि, भगवान की कृपा से, चीजें वापस जैसी थी वैसी हो गई और मैं बहुत उत्साहित हूं।”

फिल्मी सितारों का गणेशोत्सव : पायल घोष को याद आया बचपन, मधुरिमा तुली का है खास प्लान, रश्मि देसाई ने मांगा यह आशीर्वादउन्होंने आगे कहा, “मैं बप्पा को अपने घर लाने जा रही हूं और मैं बप्पा के दर्शन के लिए खास स्थानों पर जाने की भी सोच रही हूं। बप्पा की अच्छे से पूजा करना महत्वपूर्ण है। हालांकि, हमें बिना किसी परेशानी के त्योहार को सुचारू रूप से मनाने के लिए जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा।”

गणपति उत्सव से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की, “हमारा परिवार बचपन से ही गणपति बप्पा का त्योहार मनाता आ रहा है और बचपन से ही मुझे उनके साथ गहरा जुड़ाव महसूस होता था।

मैं हमेशा अच्छे काम करने की कोशिश करती हूं ताकि उनका आशीर्वाद मेरे और मेरे परिवार पर बना रहे। वैसे कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता है। लेकिन फिर भी हम सभी अच्छे बनने की कोशिश कर सकते हैं।”