
Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
लड़की – कल मैं तुम्हारे लिए राखी लायी थी,
तुमने बंधवाई क्यूँ नहीं?
लड़का- अगर कल में तेरे
लिए मंगल सूत्र लाऊं तो तू
बंधवा लेगी क्या??
- Also Read: Ladli Bahna Yojana : लाडली बहना योजना फॉर्म रिजेक्ट होने से जरूर बचाएं, 50% से ज्यादा फॉर्म रिजेक्ट
कंजूस की पत्नी बीमार थी ।
बिजली चली गई तो कंजूस
पत्नी से बोला, मोमबत्ती जला दी है ।
मैं डॉक्टर को लेने जा रहा हूं ।
अगर तुम्हें लगे कि तुम नहीं बचोगी
तो मोमबत्ती बुझा देना…
हथेली में अगर खुजली हो तो समझना कि….
खुजली का रोग हुआ है।
पैसा नहीं आता, उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है…
खुजाने से अगर पैसा आता तो भालू और बंदर
सबसे ज्यादा पैसे वाले होते…!!!
गणित का अध्यापक पढ़ा रहा था…
अध्यापक – अगर 1000 किलो = एक टन है,
तो 3000 किलो = कितना होगा?
पप्पू – टन टन टन!.
फिर अध्यापक ने तरीके से बजाई पप्पू की घंटी…!!!
- Also Read: 2023 Hero Karizma: बिल्कुल नए और स्टाइलिश अंदाज में वापस आ रही हीरो करिज्मा, फीचर्स की मिलेगी भरमार
लड़का – अब हमारे बीच कुछ नहीं रहा,
मुझे मेरे सारे लव लेटर वापस कर दो।
लड़की अंदर गई और एक बड़ी टोकरी उठाकर लाई…
और बोली –
इनमें से जो भी तुम्हारे हैं,
उन्हें छांट लो और दफा हो जाओ!!!
- Also Read: Interesting Gk Quiz : वह कौनसी चीज है, जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतनी ही कम होती जाती हैं, बताओं?
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com