Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
आलस का दूसरा
नाम है रविवार
और जुल्म का
दूसरा नाम है
सोमवार…
पहले के जमाने में
पत्नियां अपने पति के
आने के बाद खाना
खाती थी
वे कहती थी कि
यह आएंगे तो
साथ में खाएंगे
और आजकल की पत्नियां
कहती है मैं इनका इंतजार
कर रही थी
यह आकर खाना बनाएंगे
फिर हम दोनों साथ में खाएंगे…
लड़की लड़के से बोली
आज मेरा बर्थडे है
मेरा गिफ्ट कहां है?
लड़का बोला: वह देखो
सड़क पर लाल रंग की
कार जो खड़ी है ना
लड़की: हां हां बहुत सुंदर है
तुम मेरे लिए कार लाए हो?
लड़का: नहीं नहीं
ठीक उसी तरह के
लाल कलर का नैल पेंट…
200 करोड़ के महल में
रहने वाली करीना कपूर
यह बात सुनकर
खुश हो जाती है कि
लक्स साबुन पर
14 रुपये की छूट है…
एक बच्चे से
एक आदमी ने पूछा
बेटा तुम्हारे पापा का
क्या नाम है
बच्चा बोला: अंकल,
अभी उनका नाम नहीं
रखा गया है
मैं उन्हें प्यार से
पापा-पापा कहता हूं…
चिंटू लड़की को लाइन मारते हुए बोला
अर्ज किया है
तेरी स्माइल में क्या चमक है
लड़की बोली: भैया सही कहा
मेरे टूथपेस्ट में नमक है…
पत्नी पति से: सुनो जी
मैं 2 घंटे के लिए
बाहर जा रही हूं
आपको कुछ चाहिए क्या?
पति खुश होते हुए:
इतना ही चाहिए था…
पत्नी पति से: क्या हुआ जी?
पति: आज हमारे ऑफिस की
बिल्डिंग गिर गई
और सारे लोग मर गए
पत्नी: तुम कैसे बच गए
पति: मैं सिगरेट पीने बाहर निकाला था
पत्नी: भगवान का शुक्र है
आज सिगरेट ने आपको बचा लिया
फिर टीवी पर न्यूज़ आती है कि
बिल्डिंग में दबकर खत्म होने
वालों के परिवार को
एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे
यह सुनते ही पत्नी चिल्ला कर बोली:
तुम्हारी यह सिगरेट की आदत
हमको एक दिन ले डूबेंगी…
भारतीय पत्नियों की तबीयत
ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है कि
आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
या ससुराल से…
- Read Also : Ajagar ka video : खेत में था 8 फीट का अजगर, मुर्गी का किया शिकार
- Read Also : Viral Jokes : कौन कहता है कि लड़कियां सिर्फ भाव खाती है… पढ़ें वायरल जोक्स
- Read Also : Anjali Arora Video : हाईवे पर पोज देने लगी अंजलि अरोरा, थमने लगे पहिए
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह का गरबा स्पेशल ‘चांद की चकोरी’ सॉन्ग मचा रहा धूम
- Read Also : Dulha-Dulhan Video : मायूस थी दुल्हन, दुल्हे ने किया कुछ ऐसा कि खिलखिला उठी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com