Shivraj Singh Chouhan : सम्बोधन के दौरान स्टेज पर चढ़ा अनजान व्यक्ति, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक

विदिशा। Shivraj Singh Chouhan शहर के माधवगंज में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में उस वक्त चूक नजर आई, जब एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और शिवराज के करीब जाकर माइक पकड़ने की कोशिश करने लगा।

यह देखकर मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने युवक को पकड़कर वहां से हटाया और मंच से नीचे उतार दिया। अचानक हुई इस घटना से सभा में मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए।

Shivraj Singh Chouhan : जयप्रकाश मंच पर आयोजित इस जनसभा में शिवराज ने मुख्यमंत्री रहते शुरू की गई योजनाओं को गिनाया और कहा कि उन्होंने योजनाओं का लाभ देने में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यदि कोई कांग्रेस का नेता, कार्यकर्ता भी बीमार पड़ा तो उसका भी इलाज कराया।

उन्होंने क्षेत्र की जनता को सिर्फ प्यार बांटने का काम किया है। अब जनता से अपील है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करें। इस मौके पर शिवराज ने सभी लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

इस सभा से पहले शिवराज ने विदिशा शहर में रोड शो भी किया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Leave a Comment