Cobra Viral Video : एक नहीं, तीन-तीन सांपों को निगल गया कोबरा

Cobra Viral Video : एक नहीं, तीन-तीन सांपों को निगल गया कोबरा

Cobra Viral Video : इस बात को तो सभी जानते ही हैं कि किंग कोबरा, सांपों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक होते हैं। मौका मिलने पर यह अन्य सांपों का शिकार करने और निगलने से भी पीछे नहीं रहते। कोबरा सांपों द्वारा अन्य सांपों को निगलने के कई वीडियो भी आपने देखे होंगे।

यह बात अलग है कि आज हम किंग कोबरा के जिस खतरनाक अवतार का जिक्र कर रहे हैं, वह आज तक आपने न तो देखा होगा और न ही सुना होगा। यदि वीडियो में यह पूरा मामला सामने नहीं आता तो आप शायद इस बात पर यकीन भी नहीं कर पाते। किंग कोबरा के इस खतरनाक अंदाज को जिसने भी देखा वह सिहर उठा। इसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Massio (@Rainmaker1973) एकाउंट से शेयर किया गया है। को महज एक दिन में ही 2 लाख, 87 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं काफी लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं और लाइक व कमेंट्स भी इस पर जम कर आ रहे हैं।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ा कोबरा सांप एक बिल्डिंग के आगे फर्श पर पड़ा है। उसके शरीर में हल्की-हल्की कुछ हरकत होती है और वह मुंह से कुछ बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। यह देख कर लोग भी समझ जाते हैं कि उसने कुछ निगला है और वह उन्हें उगलने की कोशिश कर रहा है।

लोग दम साधे उसे देखते ही रहते हैं कि आखिर यह क्या बाहर निकालता है। इसी बीच धीरे-धीरे वह कोबरा सांप एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन सांपों को उगल देता है। यह नजारा देख लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। वहीं अपने आसपास लोगों को देख कर सांपों को उगलने के बाद किंग कोबरा फन फैला कर और कुंडली मार कर बैठ जाता है।

हालांकि वीडियो देख कर साफ नजर आ रहा है कि कोबरा काफी देर से वहां रहा होगा। इसलिए सर्प मित्र को भी सूचना दे दी गई थी। कुछ सर्प मित्र (स्नेक कैचर) भी वहां नजर आ रहे हैं, संभवत: उन्होंने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया होगा।

यहाँ देखें कोबरा का यह वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment