Sugarcane Price 2025: किसानों के लिए खुशखबरी: गन्ना खरीदी 365 रु./क्विंटल से शुरू, सोयाबीन मॉडल रेट में भी बढ़ोतरी

Sugarcane Price 2025: बैतूल जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। यहां स्थित श्रीजी शुगर एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड सोहागपुर ने आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना खरीदी दरों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने गन्ने की कीमतों में आने वाले महीनों में में भी बढ़ोतरी के साथ चरणबद्ध दरें तय की हैं। दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना में की जा रही सोयाबीन खरीदी के लिए मॉडल रेट में आज 9 नवंबर को और बढ़ोतरी हो गई है।

शुगर मिल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष का पेराई सत्र 13 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। सत्र की शुरूआत से 30 नवंबर 2025 तक गन्ने की खरीदी 365 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। इसके बाद हर माह दरों में बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने आगामी महीनों के लिए भी दरें घोषित की हैं।

आगामी महीनों में मिलेंगे यह दाम

  • 1 दिसंबर से 31 दिसंबर: 370 रुपये प्रति क्विंटल
  • 1 जनवरी से 31 जनवरी: 380 रुपये प्रति क्विंटल
  • 1 फरवरी से 28 फरवरी: 390 रुपये क्विंटल
  • 1 मार्च से 14 मार्च: 400 रुपये प्रति क्विंटल
  • 15 मार्च से पेराई सत्र की समाप्ति तक 410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गन्ना लिया जाएगा।

प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह रेट मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने पर मिलेंगे। कंपनी के अनुसार दरों के अनुसार भुगतान मिल गेट पर सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि वे कटाई से पहले अपने निर्धारण के अनुसार अनुमति अवश्य प्राप्त करें और गन्ने की फसल औने-पौने दामों पर बेचने से बचें।

बड़ी मात्रा में खरीदा जाता गन्ना

गौरतलब है कि श्रीजी शुगर एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड सोहागपुर, सापना डैम के पास स्थित है। मिल द्वारा हर वर्ष बड़ी संख्या में किसानों से गन्ना खरीदी की जाती है। इससे अब किसानों को गन्ने के उचित दाम मिल जाते हैं और उन्हें अन्य लोगों को कम दामों में गन्ना बेचने को मजबूर नहीं होना पड़ता।

उन्नत तकनीक से बेहतर उत्पादन

श्रीजी शुगर एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि गन्ना का बेहतर उत्पादन पाने के लिए किसानों को गन्ने की उन्नत किस्म का बीज नई वैज्ञानिक तकनीक से बोना चाहिए। शुगर मिल प्रबंधन के द्वारा किसानों को उन्नत बीज के साथ बुवाई और प्रबंधन का मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है। किसान मिल प्रबंधन की बेहतर सलाह से बुवाई कर प्रबंधन करें।

आज मॉडल रेट में और हुआ इजाफा

मध्यप्रदेश में भावांतर योजना-2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 09 नवंबर को 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने सोयाबीन की अपनी उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

लगातार दो दिन से हो रही वृद्धि

मॉडल रेट में लगातार दो दिनों से वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment