Betul Samachar: रेलवे स्टेशन परिसर में पटरी पर मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव, जांच में जुटा वन विभाग

▪️विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी

Betul Samachar : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रविवार को पटरी पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिला है। रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना घोड़ाडोंगरी वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पटरी पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिला है। दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जैसे ही घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकने के बाद रवाना हुई, रेलकर्मियों ने रेल पटरी पर एक मोर का शव पड़ा देखा। (Betul Samachar)

आशंका जताई जा रही है कि दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में केसला के आसपास यह मोर ट्रेन की चपेट में आने के बाद ट्रेन में फंसकर घोड़ाडोंगरी तक आ गया। क्योंकि दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस इटारसी के बाद सीधे घोड़ाडोंगरी रूकती है। वहीं वन विभाग द्वारा घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मोर को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। (Betul Samachar)

इस बारे में सारणी वन विभाग के एसडीओ अजय वहने ने बताया कि घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रेल पटरी पर राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला है। मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है। (Betul Samachar)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment