
Betul-Indore NH-47 : बैतूल। बैतूल-इन्दौर राष्ट्रीय राजमार्ग-47 के निर्माण से एनएच से कनेक्ट ग्रामों एवं खेतों में आवागमन, पानी की निकासी सहित अन्य समस्याओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन्हें गंभीरता से लेकर सांसद दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने आज एनएच पर लगभग 50 किमी भ्रमण कर लगभग दो दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान बैतूल एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, एनएचएआई के साइड इंजीनियर मयूर जैन, कन्स्ट्रक्शन कंपनी बंसल के एनएच राव भी मौजूद थे। सांसद एवं बैतूल विधायक ने लगभग 4 घंटे तक एनएच का भ्रमण कर कनेक्टेड गांवों और खेतों में आ रही विभिन्न समस्याओं को मौके पर जाकर देखा। (Betul-Indore NH-47)
आवागमन सुगम करने की हिदायत (Betul-Indore NH-47)
उन्होंने एनएचएआई के इंजीनियरों सहित कस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि को एनएच से कनेक्ट ग्रामों एवं खेतों में सुगम आवागमन की व्यवस्था करने के साथ ही ग्रामीणों एवं किसानों की सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। एनएचएआई के साइड इंजीनियर एवं बंसल कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : FasTag KYC Update: ब्लैकलिस्ट में आने से पहले तुरंत कर लें ये काम, वरना हो जाएगी परेशानी

ग्रामीणों-किसानों से सुनी समस्याएं (Betul-Indore NH-47)
मंगलवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक सांसद डीडी उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 से कनेक्ट सीताडोंगरी, जोगली, जीन, दनोरा, कुम्हली हिवरखेड़ी, देवगांव, खेडी सांवलीगढ, अखतवाड़ा, महदगांव, डहरगांव, भडूस, रोढा सहित दो दर्जन ग्रामो के ग्रामीणों एवं किसानों से हाइवे के किनारे मिलकर समस्याएं सुनी। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है, हमने वो टाइम भी देखा है, जब मोबाइल में…
समस्याओं से संबंधित साइट की विजिट भी एनएचएआई, राजस्व अधिकारियों एवं कन्स्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ की। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने एनएचएआई के इंजीनियर एवं बंसल कंपनी के प्रतिनिधि को समस्याग्रस्त ग्रामीणों एवं किसानों से चर्चा कर समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। (Betul-Indore NH-47)

भ्रमण में यह समस्याएं आई सामने (Betul-Indore NH-47)
सांसद एवं बैतूल विधायक द्वारा एनएच से सटे ग्रामों एवं खेतों का निरीक्षण करने एवं किसानों, ग्रामीणों से की गई चर्चा में मुख्य रूप से सर्विस रोड, कनेक्टिंग रोड, अंडरपास, रिटर्निंग वॉल, पुलिया, नाली निर्माण, एनएच निर्माण से क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत, ट्यूबवेल खनन, स्पीड ब्रेकर निर्माण, लाइटिंग लगाने सहित अन्य समस्याएं सामने आई। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: सोनू मोनू से- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है?
जल भराव रोकने करें व्यवस्था (Betul-Indore NH-47)
ग्रामीणों एवं किसानों को उक्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करते हुए सांसद एवं बैतूल विधायक ने एनएचएआई के इंजीनियर एवं बंसल कंपनी को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने निर्देश दिये कि ग्रामों एवं खेतों में सुगम आवागमन तथा खेतों में जलभराव रोकने के लिए पुख्ता इन्तजाम के साथ ही अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पिंटू दोस्त से- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था , फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…
… तो जानकारी कराएं उपलब्ध (Betul-Indore NH-47)
उन्होंने एनएचएआई के इंजीनियर को निर्देशित किया कि जो समस्यायें स्थानीय स्तर पर हल नही हो पा रही है उनकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये। जिससे सांसद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर समस्याओं का निराकरण करवा सके। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
यह थे भ्रमण के दौरान साथ (Betul-Indore NH-47)
सांसद एवं बैतूल विधायक के साथ एनएच से कनेक्टिंग ग्रामो में भ्रमण के दौरान पूर्व भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, रेवती सरले, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गम्फू पाठा, शंकर चढोकार, कमल मालवीय, जुबेर पटेल, चन्द्रभान सिंह चंदेल, कमलेश रावत, रमेश पाठा, महेश पाठा, केवल सिंह ठाकुर, मुन्ना मानकर, संतोष टेकाम, राजाराम राठौर सहित भाजपा नेता, किसान एवं ग्रामीण मौजूद थे। (Betul-Indore NH-47)
- यह भी पढ़ें : Chacha Ka Desi Jugad: चचा ने देसी जुगाड़ से साइकिल को बना दिया E-Bike, लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं, देखें वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇