Betul Crime News : भतीजे ने गला घोंटकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

Betul Crime News : भतीजे ने गला घोंटकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
Betul Crime News : भतीजे ने गला घोंटकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Crime News : बैतूल जिले में आचार संहिता लगने के बाद एक ही दिन में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम माझरी में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसी के रिश्ते में लगने वाले भतीजे ने रस्सी से गला रेतकर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि जिस समय महिला की हत्या की गई, उस समय आरोपी के घर में कोई नहीं था। सभी खेत गए हुए थे। हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। इधर सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सूर्यभान उइके (32 साल) ने अपनी रिश्ते में लगने वाली चाची डोमी बाई (60 साल) की आज हत्या कर दी। सूर्यभान ने स्वयं के घर में रस्सी से डोमी बाई का गला रेत दिया और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।

Betul Crime News – पूरे मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान में कहीं काम करता था और कल ही वापस गांव आया था। आज किसी बात को लेकर डोमी बाई से उसका विवाद हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की ओर से सरगर्मी से आरोपी सूर्यभान की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Betul Crime News : दहशत फैलाने हथियार लेके निकले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता प्रदेश में लागू होने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। चेकिंग के दौरान आज थाना सारणी क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगह से तीन आरोपियों को धारदार छुरा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं थाना मुलताई में एक आरोपी धारदार चाकू के साथ घूमता मिला। सभी आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में भेजा गया।

Betul Crime News: पुलिस ने जिनके खिलाफ कार्यवाही की है उनमें अमरलाल धम्मू उईके, उम्र 26 साल निवासी मढ़काढ़ाना सारणी, सोनू पिता मन्नू यादव, उम्र 27 साल निवासी वार्ड आजाद सारणी, मियान रामसिंह इरपाचे, निवासी मढ़काढ़ाना सारणी और लोकेश पिता भिक्कूलाल गढ़ेकर, उम्र 32 साल निवासी ग्राम सर्रा मुलताई शामिल हैं।

Betul Crime News : यातायात पुलिस भी जुटी कार्रवाई में

यातायात पुलिस द्वारा भी लगातार पदनाम प्लेट, ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर लगी नंबर प्लेट जो विधिवत नहीं है, उनको निकाला जा रहा है। साथ ही वाहनों के शीशे पर पर लगी ब्लैक फिल्म निरंतर निकाल कर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇