Betul cattle Summgling: डाक पार्सल लिखे कंटेनर से हो रही थी गोवंश तस्करी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना और पुलिस ने बचाए 32 मवेशी

Betul cattle Summgling: (बैतूल)। जिले से होकर नए-नए तरीके से गोवंश की तस्करी की जा रही है। आज राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने आमला पुलिस के सहयोग से गोवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर में क्रूरतापूर्वक 32 गायों को रस्सियों से बांध कर भरा हुआ था। किसी को संदेह न हो इसलिए उस कंटेनर से गोवंश तस्करी की जा रही थी, जिस पर डाक पार्सल लिखा था। यह चारों तरफ से पूरी तरह पैक भी था। उधर पाढर पुलिस ने भी गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। इसमें 51 मवेशी भरे थे। आरोपी जंगल में भागने में सफल हो गए।

संगठन के ससुदा प्रखंड अध्यक्ष जनपद सदस्य दिलीप माथनकर ने बताया कि ससुंद्रा आरटीओ चेकपोस्ट पर गोवंश भरे कंटेनर होने की सूचना मिली। हमने संगठन के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे को यह जानकारी दी। गाड़ी को खोल कर देखा तो उसमें गायों को ठूँस ठूँस कर भरा हुआ था। कंटेनर के ऊपर त्रिपाल बंधा हुआ था। जिसमें से कुछ जगहों से गायों को साँस मिल सके। कंटेनर में थरमाकोल को चारों ओर बिछा दिया गया था।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि गाड़ी नंबर UP-70/GT-2423 से गौबंध की तस्करी हो रही थी। गाड़ी चालक संगठन के पदाधिकारियों को देख गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल हो गए हैं। गौवश को संगठन के पदाधिकारियों की मदद एवं आमला पुलिस के मदद से बैतूल भयावाड़ी स्थित माँ ताप्ती गौ शाला में सुरक्षित सौंपे है। कंटेनर को आमला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि बैतूल जिला महाराष्ट्र के नजदीक होने के कारण बड़ी तादाद में बैतूल फोरलेन से गौवंश तस्करी होती है। गौवश की गाड़ियों के राजसात करने की कार्रवाई होने लगे तो तस्करी में कमी आ सकती है। दर्जनों गाडियां चेकपोस्ट से पार होकर बैतूल ज़िले में पहुँचती है। तस्करी में लिप्त वाहनों के माध्यम से मालिकों को भी आरोपी बनाया चाहिए।

प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश में पकड़ाई गौवश से भरी गाड़ी राजसात की जा रही है। सिवनी, छिदवाड़ा, होशंगाबाद में कुछ दिन पूर्व 100 से अधिक गाड़ियां कलेक्टर ने राजसात की है। उसी आधार पर बैतूल कलेक्टर को भी करना चाहिए।

इस कार्रवाई में पुलिस विभाग से एएसआई प्रह्लाद तिलबरिया, एएसआई मूलचंद, प्रधान आरक्षक आलोक पटेल, प्रधान आरक्षक नीलेश, आरक्षक रोहित, संगठन से प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पवाँर, तहसील सह गौरक्षा प्रमुख संजय भट्टकरे, जनपद सदस्य दिलीप माथनकर, लतेश पवाँर, गोलू खडागरे, अभय बारस्कर, तरूण लिखितकर, सुखदेव चौहान, राजेंद्र उयके, आकाश उयके, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पाढर पुलिस ने भी पकड़ा अवैध गोवंश से भरा आयशर ट्रक

इधर पाढर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सरेआम को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रैक भोपाल तरफ से अवैध गोवंश भरकर नागपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अपने स्टाफ के साथ ट्रक का पीछा किया गया।

ट्रक चालक ने पुलिस को देख कर पाढर बाईपास में ट्रक कच्चे रास्ते में छोड़ दिया और आरोपी तस्कर जंगल की और भाग निकले। पुलिस 51 गौवंश से भरा ट्रक कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। ट्रक में भरे सभी गोवंश को गौशाला में छोड़ा गया।

उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश सरेयाम, एएसआई जगदीश रैकवार, एएसआई दिलदार सिंह, प्रधान आरक्षक भजन चौहान, आरक्षक विष्णु और दिनेश, सैनिक ईश्वर प्रमुख रूप से शामिल रहे।